- विज्ञापन -
Home Business E-Shram Scheme: ई-श्रमिकों को सरकार दे रही हर माह इतने रुपये की...

E-Shram Scheme: ई-श्रमिकों को सरकार दे रही हर माह इतने रुपये की किस्त, चेक करें अपना नाम

- विज्ञापन -

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने गरीबों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हुई है जिनमें से एक है ई-श्रम कार्ड योजना। इस योजना का उद्देश्य गरीब श्रमिकों को सहायता देना है। असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार इस योजना के तहत कार्य कर रही है। E-Shram Card के लिए पंजीकरण करवाकर देश के किसी भी कोने से श्रमिक आर्थिक सहायता ले सकते हैं। अगर आपने भी E-Shram Scheme के तहत पंजीकरण कराया है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

#PositiveNews
Nearly 28 crore informal workers registered on e-Shram portal. The e-Shram portal facilitate delivery of social security and welfare schemes to such workers.
Kudos Team @narendramodi for ensuring #Sabka_Saath_Sabka_Vikas
👏👏https://t.co/vLuLHHG0n0 pic.twitter.com/hyPIECfSF8

— DINESH CHAWLA (@iChawlaDinesh) July 26, 2022

हर महीने 500 रुपये

E-Shram Scheme के अन्तर्गत सरकार उन लोगों को हर महीने 500 रुपये दे रही है जो इसके पात्र हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का कुछ लोग लाभ नहीं ले पाते। ऐसे आपके लिए ये जानना जरुरी है कि सरकार इस योजना के तहत गरीब श्रमिकों को कितना पैसा दे रही है। आपको बता दें कि सरकार हर माह 500 रुपये श्रमिकों के खाते में भेजा करेंगी। अभी ई-श्रमिक कार्ड धारकों को पहली और दूसरी किस्त का पैसा मिल चुका है। 

कौन लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं?

श्रम मंत्रालय की ओर से ऐसे लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है जो इस योजना के पात्र नहीं है और उनका नाम लिस्ट से बाहर करने की तैयारी है। इसी कारण अभी ई-श्रमिक कार्ड धारकों को दूसरी किस्त मिली ही नहीं है। वहीं, विभाग की ओर से एक सूची तैयार कर ली गयी हैं जिसमें पात्र श्रमिकों के नाम है। बहुत जल्द दूसरी किस्त भी उनके खाते में भेजी जाएगी। साथ ही वे लोग भी अपने दस्तावेज अपलोड कर दें जिन्होनें कार्ड बनवाते समय अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड नहीं कराए थे। 
श्रम मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, ऐसे लोग ई-श्रमिक कार्ड योजना का लाभ नहीं ले सकते जो अन्य किसी योजना का लाभ ले रहे है। अगर आप भी किसी अन्य योजना के तहत लाभ उठा रहे है आपका पंजीकरण निरस्त हो जाएगा, या आवेदन करते समय सारे दस्तावेजों की सही जानकारी नही दी तो ऐसी स्थाति में भी सरकार आपका आवेदन रद्द कर सकती है। अगर आप ई-श्रमिक स्कीम के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो सभी दस्तावेजों को सही जानकारी के साथ अपलोड करें।

Also Read: परिवार के किसी भी सदस्य के खाते में है जीरो बैलेंस, अगर निकाल भी सकते हैं 1.50 लाख रुपये, देखें प्रक्रिया

- विज्ञापन -
Exit mobile version