spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Earning source in village: गांव में पैसा कमाना चाहते हैं तो जल्द शुरू करें ये बिजनेस, होगी लाखों में कमाई

Earning source in village: आज हम आपको गांव में पैसा कमाने के तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप कम निवेश करके आसानी से अच्छी कमाई कर एक इज्जतदार बिजनेसमैन की तरह जीओगे। आज के समय में अगर आप कमाते हैं तो लोग आपकी इज्जत करते हैं चाहे आप ग्रामीण क्षेत्र से हो या फिर शहरी क्षेत्र से। दोनों की जगह आपको पैसा कमाने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है। गांव में अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके साथ हम आसान तरीके से पैसा कमाने के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। 

बकरी पालन व्यापार (Goat Farming)

भेड़ व बकरी पालन एक लाभकारी बिजनेस होता है। अगर गांव में आपके पास अच्छी खासी जगह या ज़मीन है तो आप आज से ही बकरी पालन बिजेनस को शुरू कर मोटा मुनाफा कमा सकते है। इस व्यापार को मध्यम वर्ग से लेकर अमीर तक करते हैं और यह व्यापार आसानी से किया जा सकता है खासकर ग्रामीण क्षेत्र में। देश के कई किसान ऐसे हैं जो कृषि कार्य के साथ—साथ ​बकरी पालन भी करते हैं। 

बकरी पालन के लिए 4 लाख रुपए तक का लोन

बकरी पालन के आपको बहुत ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत नहीं है। आप कम पैसे में भी एक बढ़िया बकरी फार्म खोल सकते है, जिसमे 10 से 12 बकरी रख सकते है और बकरी पलने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि एक साल में बकरियों की संख्या दोगुनी या तीनगुनी हो जाती है। बकरी पालन के लिए सरकार की ओर बैंकों के द्वारा आप 4 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हो। सरकार की ओर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक ऐसे किसानों को लोन देते है जो पशुपालन का बिजनेस करते है। बैंक से मिलने वाले लोन पर आपको वार्षिक 11.20 प्रतिशत का ब्याज देना होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts