spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Budget से पूर्व पहली बार पेश नहीं होगा Economic Survey, सरकार ने जारी की रिव्यू रिपोर्ट

Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करने जा रही हैं। हर बार बजट पेश करने से पूर्व सरकार द्वारा इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाता है। लेकिन इस बार सालों से चली आ रही परंपरा पर विराम लगता दिख रहा है। इस बात की जानकारी खुद वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। जिसमें बताया गया है कि इकोनॉमिक सर्वे चुनाव के बाद पेश होने वाले पूर्ण बजट में किया जाएगा। लेकिन हाल ही अंतरिम बजट से पहले सर्वे नहीं पेश होंगे।

सरकार ने पेश की रिव्यू रिपोर्ट

सरकार द्वारा पेश रिपोर्ट के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर में आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिल सकता है, जो 7 फ़ीसदी के निकट रह सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 10 वर्षों में सरकार द्वारा किए गए सुधार अर्थव्यवस्था में बूस्टर डोज की तरह काम कर रहे हैं। यही वजह है कि देश में निवेश काफी तेज हुआ है। फिलहाल बाजार में लगातार मांग बनी हुई है। साथ ही फिजिकल एवं डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेशक और मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के उपायों पर काम चल रहा है। इससे देश की संतुलित इकोनॉमिक दशा मजबूत हो रही है। हाल के कुछ वर्षों में हुए टेक्नोलॉजी में सुधार देश की प्रगति में बड़ी भूमिकाएं निभा रहे हैं।

पिछले वर्ष के सर्वे में ऐसी थी देश की हालत

पिछले वित्त वर्ष के लिए पेश किए गए इकोनॉमिक सर्वे में बताया गया था कि देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी रहेगी। अगले वित्त वर्ष 2023-24 में देश की GDP ग्रोथ रेट थोड़ी घटेगी, लेकिन ये 6.5 फ़ीसदी के स्तर पर टिकी रहेगी। देश का आम बजट आने से पूर्व संसद में वित्त वर्ष 2022-23 की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट पेश की गई। देश की जनता को रोज़गार देने वाले कृषि क्षेत्रों के बारे में आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि इसकी औसत वार्षिकी ग्रोथ रेट 4.6 प्रतिशत रही है।

बता दें यह पहला मौका है जब आम बजट से पूर्व इकोनामिक सर्वे पेश नहीं होगा। हालांकि सरकार ने रिव्यू रिपोर्ट जारी की है और चुनाव बाद होने वाले पूर्ण बजट में सर्व पेश करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: BUSINESS के लिए अब LOAN की टेंशन खत्म, इस योजना से मिलेगा लाभ, ऐसे करें APPLY

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts