Electricity Pump Connection Charges: भारत में ज्यादातर लोग खेती-किसानी करने वाले लोग हैं चाहे वे किसी भी फसल की खेती करे हैं। भारत में किसानों को ज्यादातर खेती के लिए पानी की समस्या बनी रहती है। ऐसे में किसान में अपने खेतों में पानी देने के लिए बिजली की ट्यूबवेल लगाते हैं जिससे उनकी फसल को समय पर पानी मिल सकें और ज्यादा पैदावार कर सकें। आपको बता दें किसानों को रबी फसलों की सिंचाई के लिए सरकार ने भी कृषि बिजली कनेक्शन दिए है जिससे किसान अपनी फसल की सिंचाई सही समय पर कर सकें।
दो तरह के होते है ये बिजली कनेक्शन
सरकार की तरफ से दिए जाने वाले ये कृषि बिजली कनेक्शन दो तरह के होते है।जिसमें स्थाई और अस्थाई दो प्रकार के होते है। अस्थाई कृषि कनेक्शन सरकार तीन से पांच महीने के लिए जारी करती है जिसके लिए किसानों को शुल्क भी देना पड़ता है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल के 16 जिलों के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उपभोक्ताओं को सिंगल फेज एवं थ्री फेज अस्थाई पम्प कनेक्शन की कीमते जारी कर दी है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कृषि ग्राहकों के लिये इन अस्थाई पम्प कनेक्शन की कीमतें 01 जुलाई 2022 से लागू कर दी गई हैं। अब ग्राहकों को इन कीमतों के आधार पर ही अस्थाई कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराये जायेंगे।
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कनेक्शन की कीमत
मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अस्थाई विद्युत पम्प कनेक्शन की कीमतें जारी कर दी गयी हैं।
किसानों को ये यह पम्प कनेक्शन 3 से 5 माह के लिए प्रदान किये जाएँगे।
किसान अपनी जरूरत के अनुसार 3 से 10 हार्स पावर का सिंगल कनेक्शन तथा थ्री फेज भी ले सकते हैं।
कंपनी की ओर से जारी की गयी कीमत की राशि सरकार के द्वारा दी जा रही सब्सिडी को घटा कर देनी होगी।
सभी फेज के लिए राशि इस प्रकार है:-
3 हार्स पॉवर थ्री फेज के तहत कनेक्शन लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को 3 माह के लिए 5 हजार 236 रूपये कीमत देनी होगी। वहीं, शहरी क्षेत्र के किसानों को शुल्क के तौर पर 5 हजार 864 रुपए देने होंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को 4 माह के लिए 6 हजार 869 रूपये और शहरी क्षेत्र के किसानों को चार माह के लिए 7 हजार 706 रुपए देने पड़ेंगे। इसके साथ ही अगर ग्रामीण किसानों को 5 माह के लिए 8 हजार 501 रूपये देने होंगे और 5 माह के लिए शहरी क्षेत्र के किसानों को 9 हजार 547 रूपये देने पड़ेंगें।
5 हार्स पॉवर थ्री फेज के लिए कीमत
5 हार्स पॉवर थ्री फेज के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को 3 माह के लिए 8 हजार 501 रूपये और शहरी क्षेत्र के किसानों को 9 हजार 547 रूपये देने होंगे। वहीं , 4 माह के लिए ग्रामीण किसानों को 11 हजार 221 रुपये और शहरी क्षेत्र के किसानों को 12 हजार 616 रूपये देने होंगे। थ्री फेज पाँच हार्स पावर के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को 5 माह के लिए 13 हजार 941 रूपये और शहरी क्षेत्र के कृषि ग्राहकों के लिए 15 हजार 685 रूपये अस्थाई पम्प कनेक्शन के लिए देने पड़ेंगे।
10 हार्स पॉवर थ्री फेज के लिए कीमत
10 हार्स पॉवर थ्री फेज के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को 3 माह के लिए 16 हजार 662 रूपये और शहरी क्षेत्रों के किसानों को 18 हजार 754 रूपये का शुल्क देना पड़ेगा। 4 माह के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को 22 हजार 102 रूपये और शहरी क्षेत्र के किसानों को 24 हजार 892 रूपये का शुल्क देना पड़ेगा। वहीं , 5 माह के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को 27 हजार 543 रूपये और शहरी क्षेत्र के किसानों को 31 हजार 30 रूपये का शुल्क देना पड़ेगा।
तीन महीने पहले एडवांस पेमेंट
आपको बता दें किसानों को इस कृषि बिजली के अस्थाई कनेक्शन के लिए कम से कम तीन महीनें पहले पेमेंट करना होगा। अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए ज्यादा जानकारी के लिए आप किसान कंपनी के काल सेन्टर 1912 या वेबसाइट portal.mpcz.in या अपने पास के बिजली कार्यालय में बात कर सकते है।
और पढ़िए –
फोटो गैलरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें