नई दिल्ली: केन्द्र सरकार पीएफ कर्मचारियों के लिए एक बड़ी योजना लेकर आई है इसमें सरकार जल्द ब्याज के पैसे पीएफ कर्मचारियों के खाते में भेजने वाली है। जिनसे कर्मचारियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सरकार पीएफ कर्मचारियों को 8.1 फीसदी का ब्याज देने वाली है। अभी सरकार ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन दावा किया जा रहा है 30 अगस्त तक सरकार इस बारें मे घोषणा कर सकती है। इसके लिए मोदी सरकार ने पीएफ कर्मचारियों को पीएफ के लिए ब्याज देने के लिए कहा है।
EPFO adds 16.82 lakh net subscribers, around 9.60 lakh new members, during May 2022.
For More details: https://t.co/U2GlaipnQi
Payroll Data Link : https://t.co/NZ7MnGJf9R @PMOIndia @byadavbjp @Rameswar_Teli @PIB_India @MIB_India @mygovindia @DDNewsHindi
— EPFO (@socialepfo) July 20, 2022
10 लाख रुपये पर मिलेगा 80 हजार रुपये ब्याज
आपके खाते में 10 लाख रुपये है तो आपको ब्याज के तौर पर 80 हजार रुपये मिलेंगे। तो अब आप भी इसका लाभ उठा सकते है अगर आप भी केन्द्रीय कर्मचारी है आपके लिए ये बड़ी ही अच्छी खबर है। लेकिन इसके लिए आपके खाते में भी है 10 लाख रुपये तो आपको भी सरकार की ओर से 80,000 रुपये ब्याज मिलेगा। आप अपने खाते में इन पैसों को ऐसे चेक कर सकते है। सबसे पहले अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको epfindia.gov.in पर विजिट करना होगा।
इसके बाद आपको ‘Click Here to Know your EPF Balance’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको epfoservices.in/epfo/ के पेज पर रिडायरेक्ट लिंक के जरिए विजिट करना होगा तब आपको ‘Member Balance Information’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना पीएफ अकाउंट नंबर और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यहां डालना होगा। इसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा और अपने राज्य की EPFO ऑफिस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक कर सारी जानकारी मिल जाएगी।
Also Read: Old Note :100 के नोट बेचकर कमाएं पैसे, घर बैठे मिलेंगे इतने लाख, जानिए डिटेल्स