- विज्ञापन -
Home Business EPFO Pension Yojana: केंद्र कर्मचारियों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, मिलेंगे 81000...

EPFO Pension Yojana: केंद्र कर्मचारियों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, मिलेंगे 81000 रुपये; जानें पूरा मामला

- विज्ञापन -

Employees’ Provident Fund Update: अगर आप भी केंद्र सरकार के कर्मचारी है तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकार अब कर्मचारियों को पीएफ (Employees’ Provident Fund) के नाम पर मोती रमोटी रकम देने जा रही है। सरकार की ओर से जारी की गयी सूचना के अनुसार, पीएफ की राशि ब्याज के साथ उनके खाते में पहुंच जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लगभग देश के 6 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को पीएफ (Employees’ Provident Fund) का लाभ मिलेगा। हाल ही में पीएफ ब्याज सहित अगस्त माह की 30 तारीख तक सभी के खातों में भेज दिए जायेगे। हालांकि, ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले ही पीएफ (Employees’ Provident Fund) को लेकर कहा था कि कर्मचारियों को पीएफ खाते में 8.1 प्रतिशत ब्याज दिया जायेगा। केंद्र सरकार ने इससे पहले  लगभग 8.5% इंटरेस्ट रेट देश के सभी सरकारी केंद्रीय कर्मचारियों के पीएफ खाते में ट्रांसफर किया था किंतु अभी के समय में अर्थात कहा जाए तो इस बार जितने भी कर्मचारी हैं उनके पीएफ खाते में 8.1% की इंटरेस्ट के रेट पर ही ट्रांसफर किया जाएगा।

Also Read: Old Coin : चवन्नी के सिक्के से कमाएं 40000 रुपये, घर बैठे ऐसे बेचें

Also Read: Old Note: बनना चाहते हैं मालामाल तो आज ही घर में तलाशे ₹50 का ये नोट, जानें पूरी डिटेल

DA का 12%  पैसा पीएफ खाते में जमा होता है

ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) के अनुसार जितने भी कर्मचारियों को बेसिक सैलरी मिलती है उनकी उस सैलरी में से DA का 12%  पैसा पीएफ खाते में जमा हो जाता है। इसलिए वह कंपनी भी कर्मचारियों के जितनी बेसिक सैलरी तथा डीए का पैसा भी जोड़ कर 12% उसमें कंट्रीब्यूट्स भी करवाती है। जिसके तहत  कंपनी 12% कंट्रीब्यूशन में से लगभग 4% अर्थात कहा जाए तो 3.67% पैसा कर्मचारियों के पीएफ खाते में चला जाता है और जितना बाकी पैसा बचता है वो लगभग 8.33% कर्मचारी पेंशन को रूप में मिल जाता है | 

#EPF #Members can apply for Non-refundable EPF Advance through Unified Member Portal or #UMANG App, to avail various benefits.#EPFO #Services #Employee #SocialSecurity #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/qzjxFeq4cb

— EPFO (@socialepfo) August 7, 2022

पीएफ का बैलेंस कैसे करें चेक 

आगर आपका भी पीएफ खाता है और अपने पीएफ कहते का बैलेंस चेक करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको ईपीएफओ के पास जिस मोबाइल नंबर से आप रजिस्टर्ड किए हैं उस नंबर से आप 7738299899 पर  EPFO UAN HIN लिख कर मैसेज सेंड कीजिएगा। उसके बाद रिप्लाई मैसेज के द्वारा आपका पीएफ खाते का संपूर्ण बैलेंस की जानकारी आपके पास भेज दी जाएगी  जिसे अपना बैलेंस देख  सकते हैं।

अगर आप एक कर्मचारी है जो पीएफ का पैसा आपके अकाउंट में आता है तो आपके पीएफ अकाउंट में इस वर्ष के 31 मार्च 2022 तक कुल मिलाकर लगभग ₹50,0000 जमा किए गए हैं तो ऐसे में आपको 8.50% के इंटरेस्ट रेट पर आपको इंटरेस्ट मिलता है। आपके खाते में कुल पैसों की संख्या अर्थात ₹42500- ₹50,0000 रुपये के ब्याज के रूप पर आपको प्रोवाइड की जाएगी लेकिन यह इंटरेस्ट रेट को अब घटाकर केंद्र सरकार के द्वारा ₹40500 तक की कर दी है आपको बता दें की ये एक उदाहरण के तौर पर हम आपको बता रहे थे।

Also Read: Old Note : 20 का यह नोट पास हो जाए तो खुश हो जाइए, घर बैठे लाखों रुपये में बेच दीजिए, जानिए कैसे बेचा जाता है

Also Read: Old Coin Scheme: घर बैठे कमाएं 3 लाख रुपए, इस 25 पैसे के सिक्के को यहां ऐसे बेचें, जल्दी करें

Also Read: Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव जारी, क्या फिर बढ़ेंगे ईंधन के दाम?

- विज्ञापन -
Exit mobile version