- विज्ञापन -
Home Business पांच मिनट में बिना सीए की मदद से करें ITR फाइल, यह...

पांच मिनट में बिना सीए की मदद से करें ITR फाइल, यह है आसान स्टेप

ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना अब कोई ज्यादा जटिल काम नहीं है। सरकार भी टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया को आसान बनाने का काम कर रही है। फॉर्म 16, फॉर्म 26 एस, AIS, TIS आदि जैसे डॉक्यूमेंट ने टैक्स भरना बहुत आसान बना दिया है। अगर आप थोड़ा प्रयास करेंगे तो आराम से घर बैठे अपना ITR फाइल कर सकते हैं। इसके लिए किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के पास जाने और फीस देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं।

कभी आखिरी तारीख का न करें इंतजार

- विज्ञापन -

आम तौर पर देखा जाता है कई लोग ITR रिटर्न भरने के काम को कल पर टालते रहते हैं‌। हालांकि टैक्स डिपार्टमेंट लोगों को आईटीआर भरने में लापरवाही नहीं करने की सलाह देता रहता है। लोग सोचकर बैठे होते हैं कि अभी तो काफी समय शेष है। ऐसे में जब अंतिम दिन टैक्स रिटर्न भरते है तो फंस जाते हैं, क्योंकि आखिरी समय में पोर्टल पर भीड़ व अन्य दिक्कत आने का खतरा रहता है।

ऐसे फाइल करें ITR

सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
फिर लॉग इन कर लें, यदि आपका अकाउंट नहीं है तो Now register पर क्लिक कर अकाउंट बनाएं।
Home Page पर e-file ऑप्शन को चुनकर File Income Tax Return को चुनें।
इसके बाद असेसमेंट ईयर चुनने का विकल्प आएगा,
ऑनलाइन ITR भरने के लिए personal ऑप्शन में जाएं।
अब यहां पर सबसे जरूरी काम उचित फॉर्म का चयन करना है,
अगर आप सैलरीड हैं तो ITR-1 फॉर्म के विकल्प को सलेक्ट करें।
इसके बाद सैलरीड टैक्सपेयर को भरा हुआ फॉर्म मिल जाएगा।
आप अपने सैलरी रसीद, Form 16 और AIS आदि से डाटा को मिलान कर लें।
रिटर्न क्लेम करने से पूर्व check कर लें कि बैंक अकाउंट की जानकारी ठीक हों।
सब क्रॉस-चेक करने के बाद ITR सबमिट कर दें।
इसके बाद आईटीआर को verify करना जरूरी होता है।
टैक्स डिपार्टमेंट 3-4 सप्ताह में ITR को प्रोसेस कर देता है, आप स्टेटस रिपोर्ट देखने के लिए एकनॉलेजमेंट नंबर से कभी भी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: BUDGET 2024 से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने निभाई हलवा सेरेमनी की रस्म, जानें क्या है इसका महत्व

- विज्ञापन -
Exit mobile version