spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Finance Formula: निवेश के इन तरीकों से बंपर कमाई का मौका, स्टार्ट-अप में भी कर सकते हैं निवेश

Finance Formula: आपको बता दे आज के दौर में लोगों के पास कमाई के कई जरिया हैं। लोग भी अपनी कमाई को कहीं निवेश करना चाहते हैं। कुछ लोग निवेश के लिए FD/RD की मदद लेते हैं तो कुछ लोग गोल्ड में निवेश करना पसंद करते हैं। इसके अलावा कई लोग शेयर बाजार में निवेश भी करते हैं। हालांकि, इनके अलावा भी आज के समय में कई ऐसे नए माध्यम हैं, जहां निवेशक निवेश कर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। ग्रीन पोर्टफोलियो के को-फाउंडर दिवाम शर्मा ने इस बारे में विस्तार से बताया है।

निवेश के नए रास्ते
ग्रीन पोर्टफोलियो के सह-संस्थापक दिवाम शर्मा के मुताबिक, निवेश के कई विकल्प हैं। उन्होंने बताया कि निवेशक रियल एस्टेट में भी कम रकम में निवेश कर सकते हैं। इसके तहत एक कंपनी प्रायोजक होगी। वह एक पूल बनाएगी और रियल एस्टेट में निवेश करेगी। इसके बाद कंपनी उस पूल की यूनिट बनाएगी और कोई भी रिटेल निवेशक इसमें निवेश कर सकता है।

आईपीओ से पहले निवेश
दिवाम शर्मा ने कहा कि निवेशक बॉन्ड में भी निवेश कर सकते हैं। लंबे समय तक बॉन्ड में निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा आईपीओ आने से पहले ही आईपीओ में पैसा लगाया जा सकता है। कुछ शुरुआती निवेशक होते हैं, जो आईपीओ आने से पहले ही अपने शेयर बेच देते हैं। ऐसे में आईपीओ से पहले दूसरे निवेशकों को उस कंपनी के शेयर लेने का मौका मिलता है.

स्टार्ट-अप में निवेश
दिवाम शर्मा का कहना है कि आम निवेशक भी स्टार्टअप में निवेश कर सकते हैं। आजकल कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां स्टार्टअप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहां स्टार्ट-अप कंपनियां अपने बारे में सबकुछ बताती हैं। यहां समूह बनाकर स्टार्टअप में निवेश किया जा सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts