- विज्ञापन -
Home Business Flipkart लाया Shark Tank India जैसा शो, Startups को मिलेगी 2-5 लाख...

Flipkart लाया Shark Tank India जैसा शो, Startups को मिलेगी 2-5 लाख डॉलर की Funding, तुरंत करें अप्लाई!

flipkart-brings-a-show-like-shark-tank-india-startups-will-get-funding-of-2-5-lakh-dollars-apply-immediately

देश सबसे बड़ी और पसंदीदा ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनियों में से एक कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) जल्दी ही शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) जैसा प्रोग्राम शुरू करने वाली है। हाल ही में फ्लिपकार्ट वेंचर्स (Flipkart Ventures) ने अपने एक्सीलरेटर प्रोग्राम के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत फ्लिपकार्ट 2 लाख डॉलर से लेकर 5 लाख डॉलर तक स्टार्टअप्स (Startup Funding) में निवेश कर सकती है।

- विज्ञापन -

बता दें कि यह Flipkart Leap Ahead (FLA) प्रोग्राम का हिस्सा है। इसके तहत कुछ चुने हुए स्टार्टअप्स (Startups) को इन्वेस्टमेंट पाने का मौका मिलेगा। बता दें कि यह निवेश 2 लाख डॉलर से लेकर 5 लाख डॉलर तक के बीच हो सकता है। इस प्रोग्राम के लिए आवेदन 22 अप्रैल से ही शुरू हो चुका है और 26 मई तक चलेगा।

शार्क टैंक इंडिया जैसा फ्लिपकार्ट का प्रोग्राम

यह प्रोग्राम शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) जैसा ही है। जिस तरह शार्क टैंक इंडिया में पहले आवेदन करने के बाद कुछ चुने हुए स्टार्टअप (Startup Funding) प्रोग्राम में पहुचंते हैं और उन्हें निवेश मिलता है। कुछ उसी तरह इसमें भी चुने हुए स्टार्टअप्स में फ्लिपकार्ट (Flipkart) वेंचर्स निवेश करेगा। बता दें कि जिस तरह शार्क टैंक इंडिया में तमाम दिग्गज निवेश करते हैं और इक्विटी लेते हैं। उसी तरह फ्लिपकार्ट वेंचर्स भी स्टार्टअप्स से कुछ इक्विटी लेकर उनमें निवेश करता है।

फ्लिपकार्ट वेंचर्स के मुताबिक यह Flipkart Leap Ahead (FLA) प्रोग्राम का तीसरा कोहोर्ट है। इससे पहले दो और कोहोर्ट हो चुके हैं। इस प्रोग्राम का मकसद अर्ली स्टेज स्टार्टअप्स को प्रमोट करना होता है। इसके तहत बेहतरीन आइडिया वाले स्टार्टअप्स को निवेश दिया जाता है और बदले में उनकी कंपनी में कुछ इक्विटी ले ली जाती है।

कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, GenAI के इस्तेमाल करते हुए किसी समस्या का समाधान करने वाली कंपनियों को इसके तहत चुना जाएगा। कंपनी ने बताया कि 2-5 लाख डॉलर का इक्विटी इन्वेस्टमेंट इन कंपनियों को दिया जाएगा। इसके साथ ही इनको प्रोडक्ट मार्केट फिट हासिल करने के लिए जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी। इन स्टार्टअप्स को दो महीनों की मेंटरशिप भी मिलेगी। इसके तहत इंडस्ट्री के दिग्गज फाउंडर्स उनके बिजनेस को तगड़ी ग्रोथ हासिल करने के लिए सहायता प्रदान करेंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version