- विज्ञापन -
Home Business Gold Price : नवरात्र से पहले गिरा सोना, 6880 रुपये प्रति 10...

Gold Price : नवरात्र से पहले गिरा सोना, 6880 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ सस्ता..

- विज्ञापन -

Gold Price : त्योहारी सीजन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी नवरात्र से पहले सोने या सोने के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी और अहम खबर है। इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जहां सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है वहीं चांदी महंगी हो गई है. फिलहाल सोना 49320 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 56354 रुपये प्रति किलो के आसपास बिक ​​रही है। इतना ही नहीं, सोना अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 6800 रुपये और चांदी 23600 रुपये सस्ता हो रहा है।सोमवार को सोना 21 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ और 49320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन सोना 585 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि चांदी का भाव 1210 रुपये सस्ता होकर 56354 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ. हुई। जबकि शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन चांदी 1186 रुपये सस्ता होकर 55144 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

14 से 24 कैरेट सोने की नवीनतम कीमत
इस तरह सोमवार को 24 कैरेट सोना 21 49320 रुपये, 23 कैरेट सोना 21 49123 रुपये, 22 कैरेट सोना 19 रुपये 45177 रुपये, 18 कैरेट सोना 16 रुपये 36990 रुपये और 14 कैरेट सोना 36990 रुपये सस्ता हुआ। 12 रुपये सस्ता और 28852 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

सोना 6880 और चांदी 23600 अब तक के उच्चतम स्तर से सस्ता हो रहा है
सोना फिलहाल अपने अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 6880 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोने ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 23626 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सस्ती हो रही थी.

मिस्ड कॉल देकर जानिए सोने की ताजा कीमत
22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की ज्वैलरी का रिटेल रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। एसएमएस के जरिए कुछ ही देर में रेट मिल जाएंगे।

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version