- विज्ञापन -
Home Business Gold Price Today: सोने के दाम फिर छू रहे आसमान, बाजार में उतार-चढ़ाव...

Gold Price Today: सोने के दाम फिर छू रहे आसमान, बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण सोना के दाम में हुई बढ़ोत्तरी

- विज्ञापन -

Gold Price Today:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में जारी उतार-चढ़ाव के चलते आज सोने के दामों में हल्की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। हालांकि, सोना खरीदने वालों के लिए ये अच्छी खबर है क्योंकि सोना अपने हाई रेट से कम से कम 4,800 रुपये सस्ते रेट पर मिल रहा है। अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो आज ही सोने के ताजा भाव जानकर सस्ती कीमत पर सोना खरीदें। देश में आज 24  कैरेट सोने की कीमत 51,440  रुपये है तो वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 47,120 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बीते कल सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 51,380 रुपये थी, जिसमें आज 60 रुपये की बढ़त हुई है जबकि 22 कैरेट सोना बीते कल 47,100 रुपये था। इसमें भी आज 20 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। 

देश के विभिन्न शहरों में सोने के दाम 

देश के अलग अलग-अलग शहरों में सोने के कीमत की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोना 51,820 रुपये प्रति 10 ग्राम है , तो 22 कैरेट सोना यहां 47,500 रुपये का 10 ग्राम है। कोलकाता और मुम्बई में 24 कैरेट सोने के दाम 51,650  रुपये है वहीं, 22 कैरेट सोना यहां 47,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत यहां 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है। भुवनेश्वर में 10 ग्राम 22 कैरेट की शुद्धता वाला सोना 47,350 रुपये है और 24 कैरेट वाले सोने के दाम 51,650  रुपये प्रति 10 ग्राम है। 

असली सोने की कैसे करें पहचान?

सोने की शुद्धता की बात करें तो 24 कैरेट सोना ही सबसे शुद्ध माना जाता है क्योंकि इसकी क्वालिटी 99.9% होती है, वही 22 कैरेट सोने की शुद्धता 91% ही होती है। सोना खरीदते समय उसकी क्वालिटी की गुणवत्ता (Gold Quality) के लिए हॉलमार्क का निशान देख लें । अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (

international standards organization

के अनुसार सोने की शुद्धता की सही पहचान हॉलमार्क (Gold Identify by hallmark) के द्वारा की जाती है। 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999 ,23 कैरेट सोने पर 958 , 22 कैरेट सोने पर 916 , 21 कैरेट सोने पर 875 और 18 कैरेट सोने पर  750 लिखा होता है। ज्यादातर बिकने वाला सोना 22 कैरेट का है , कुछ लोग 18 कैरेट  का सोने भी खरीदते है, लेकिन 24 कैरेट से ऊपर सोना नही होता। सोना जितने अधिक कैरेट का होगा उसकी शुद्धता उतनी ही ज्यादा होगी।

Also Read: विश्व बाजार में चल रही उथल-पुथल के कारण सोना फिर हुआ सस्ता, जानिए अपने शहरों के ताज़ा भाव
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version