- विज्ञापन -
Home Business Gold Price Update: गहने खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सोने के दामों में...

Gold Price Update: गहने खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सोने के दामों में आज भारी गिरावट दर्ज

- विज्ञापन -

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते आज फिर सोने में गिरिवट दर्ज की गयी है। सोना खरीदारों के लिए यह अच्छा अवसर है कि सस्ते दामों में सोना खरीद लें। सोना कारोबारियों को यह पता होना चाहिए कि कब दाम घट रहे हैं और कब दाम बढ़ रहै हैं। आज की बात करें तो सोने का भाव आज 50,820 रूपये प्रति 10 ग्राम है। कर के मुकाबले आज सोने की कीमत में गिरावट आई हैं। 24 कैरेट सोने के दाम की बात करें तो आज सोना 50,820  रुपपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जिससे सोना खरीदने वालों में खुशी की लहर है। सोने कैरेट के अनुसार, 22 कैरेट सोना 90 रुपये की बढ़त के साथ 46,630 हो गया है और मामूली बढ़त के बाद ये अच्छा कारोबार कर रहा है। बीते कल सोमवार  22 कैरेट सोना 46,550 रुपये पर था जो आज 46,630 रुपये है। वहीं, 24 कैरेट की बात करें तो इसकी कीमत कल 51,160 रुपये प्रति10 ग्राम रही। 

दिल्ली में 24 कैरेट सोना 51,160 रुपये प्रति 10 ग्राम

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 51,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और  22 कैरेट सोना 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी  24 कैरेट सोने की कीमत 51,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है  जबकि 22 कैरेट सोना46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है। तमिलनाडू में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 52,285 रुपये है वहीं, 22कैरेट सोना 47,927 रुपये का 10 ग्राम है। मुम्बई में 24 कैरेट सोना 51,160 रुपये 10 ग्राम है , जबकि 22कैरेट सोना 46,900 हरुपये 10 ग्राम है। रोजाना के सोने के भाव जानने के लिए विजट करते रहिए हमारा पेज।
Also Read: Vaishno Devi Coin: आपके पास भी है वैष्णो देवी का ये सिक्का, मिलेंगे पूरे 10 लाख, बनेंगे अमीर!

- विज्ञापन -
Exit mobile version