- विज्ञापन -
Home Business Gold Rate Today: सोने के गहने खरीदना हुआ आसान, लगातार जारी है दामों...

Gold Rate Today: सोने के गहने खरीदना हुआ आसान, लगातार जारी है दामों में गिरावट; जानें क्या है ताज़ा भाव?

- विज्ञापन -

Gold Rate Today: अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि सोना अब बहुत ही सस्ती कीमत पर बिक रहा है। सोना कारोबारियों के लिए भी ये एक राहत भरी खबर है सोना लगभग अपने ऑल टाइम हाई रेट से कम से कम 4 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। वहीं, पिछले दो दिनों से लगातार सोने की कीमत में गिरावट जारी है इसी कारण सोना आज 52,250 रूपये प्रति दस ग्राम हो गया है ये सोने के 24 कैरेट शुद्धता के दाम है। अगर सोने के 22 कैरेट वाली शुद्धता की बात करें तो 22 कैरेट सोना भी आज 100 रूपये की गिरावट के साथ 47,900 रूपये प्रति दस ग्राम हो गया है, जबकि  कल ये कीमत 48,000 थी। 

 उच्चतम कीमत से 4,000 रूपये सस्ता मिल रहा सोना 

सर्राफा बाजार में सोने के भाव में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं, बात करे सोने के आज के दामों की तो सोना अपनी उच्चतम कीमत से 4,000 रूपये सस्ता मिल रहा है। अब जो लोग सोना खरीदने की सोच रहे है, ये उनके लिए अच्छी खबर हो सकती है। देश में आज  24  कैरेट सोने की कीमत 52,250  रुपये है तो वहीं, कल ये कीमत 52,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी। आपको बता दें कि वर्ष 2020 के अगस्त माह में सोना अपने सबसे हाई रेट 55,400 रूपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं, आज सोने की कीमत की बात करें तो सोना अपने ऑल टाइम रेट से 4 ,000 रूपये प्रति दस ग्राम सस्ता मिल रहा हैं। 

सोने की क्वालिटी

सोने की शुद्धता की बात करें तो 24 कैरेट सोना (24 Carat Gold) ही सबसे शुद्ध माना जाता है क्योंकि इसकी क्वालिटी 99.9% होती है, वही 22 कैरेट सोने की शुद्धता 91% ही होती है। सोना खरीदते समय उसकी क्वालिटी की गुणवत्ता के लिए हॉलमार्क का निशान देख लें । यह सोने की सरकारी गारंटी होती है अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन के अनुसार सोने की शुद्धता की सही पहचान हॉलमार्क के द्वारा की जाती है। 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट सोने पर 875 और 18 कैरेट सोने पर 750 लिखा होता है। ज्यादातर बिकने वाला सोना 22 कैरेट का है , कुछ लोग 18 कैरेट  का सोने भी खरीदते है, लेकिन 24 कैरेट से ऊपर सोना नही होता। सोना जितने अधिक कैरेट का होगा उसकी शुद्धता उतनी ही ज्यादा होगी।

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स असोसिएशन पर  आप 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने  की खुदरा कीमत जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। एसएमएस के जरिए  थोड़ी देर में ही सोने के ताजा भाव  आपको पता चल जाएंगे। इसके साथ ही  ताजा अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर  भी विजिट कर सकते है । अगर आप भी सोने की खरीदाने  की सोच रहे है , तो पहले अपने शहर में  सोने के दाम जान लें ।

 

बिज़नेस से पैसा कमा कर बने अमीर पढ़े जरूरी टिप्स   👇 👇 

Also Read: स्वानिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर बनेंगे आत्मनिर्भर, ऐसे करें आवेदन

Also Read: Kisan Credit Card: किसानों के लिए खुशखबरी, अब कम ब्याज़ दर मिल रहा लोन; जानिए पूरी डिटेल

Also Read: Credit Card : कर्ज का घर है क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम देय भुगतान, विवरण से समझें

Also Read: Business Idea: एक ऐसा पेड़ जो आपको बना देगा करोड़पति, जानें क्या खास बात है इस पेड़ में ?

Also Read: Stationary Shop Business : सिर्फ 10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, कमाएंगे लाखों

Also Read: Business Ideas: 30 हजार रुपए में शुरू करें यह बिजनेस, होगी लाखों में कमाई; जानिए पूरी डिटेल

Also Read: Business Ideas: मेहनत और लगन से हासिल की कामयाबी, आज 1 लाख करोड़ के है मालिक

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version