spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Gold Silver Price Today: गहने खरीदने का आज है सुनहरा दिन, सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट

Gold Silver Price Today: सोने व चांदी के दामों में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव के चलते 22 जुलाई को 22 कैरेट सोने के भाव 46,000 प्रति 10 ग्राम हो गये हैं। चांदी भी 300 रुपये की गिरावट के साथ 55,600 हो गयी है। सर्राफा बाजार में भी सोने चांदी की जमकर खरीददारी की जा रही है। सोना चांदी खरीदने वालों के लिए यह खबर बहुत अच्छी है जो लोग सोने चांदी का बिजनेस करते हैं उनके लिए जरुरी है कि उन्हें पता रहे कि कब दाम बढ़ रहे और कब घट रहे हैं। बीते कल 22 कैरेट सोने के भाव 46,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो 400 रुपये की गिरावट के साथ आज 46,000 पर बिक रहा है।
 

24 कैरेट सोना 50,620 रुपये प्रति 10 ग्राम

कल गुरुवार को 24 कैरेट सोना 50,620 रुपयें प्रति 10 ग्राम पर बिका जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत आज 440 रुपये घटकर 50,180 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी है। लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत आज 50,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है , जबकि कल वहां सोने की कीमत 50,770 रुपये थी। चांदी की बात करे तो चांदी के दाम में कल के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। कल जहां चांदी की  कीमत 55,900 रुपये प्रति किलोग्राम थी वही आज ये कीमत 55,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी है। बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार ये सोना चांदी ताजा भाव है। 

सोने की शुद्धता की पहचान कैसे करें

सोने के ताजाभाव तो आपको बता दिए अब सोने की शुध्दता की सही पहचान कैसे हो ये भी जरुरी है , क्योंकि सोने के सस्ते दामों को देखकर सोना खरीदने वालों के लिए ये बात भी बहुत ही आवश्यक है कि जो सोना वे खरीद रहे है उनको सोने की शुद्धता की सही पहचान हो। अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन के अनुसार, सोने की शुध्दता की सही पहचान हॉलमार्क के द्वारा की जाती है। 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999,23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट सोने पर 916,21 कैरेट सोने पर 875 और 18 कैरेट सोने पर  750 लिखा होता है। ज्यादातर बिकने वाला सोना 22 कैरेट का है , कुछ लोग 18 कैरेट  का सोने भी खरीदते है, लेकिन 24 कैरेट से ऊपर सोना नही होता। सोना जितने अधिक कैरेट का होगा उसकी शुद्धता उतनी ही ज्यादा होगी। 24 कैरेट सोना ही सबसे शुद्ध माना जाता है क्योंकि इसकी क्वालिटी 99.9% होती है, वही 22 कैरेट सोने की शुद्धता 91% ही होती है। सोना खरीदते समय उसकी क्वालिटी की गुणवत्ता के लिए हॉलमार्क का निशान देख लें । यह सोने की सरकारी गारंटी होती है।

Also Read: Personal Loan: अब लॉन लेना होगा आसान; ओटीपी बताओ और अकाउंट में तुरन्त पैसे पाओ

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts