आजकल त्यौहार का सीजन चल रहा है ऐसे में सोने-चांदी के दामों को लेकर सर्राफा बाजार में उथल-पुथल जारी है। सोने की बात करें तो सोना अपने सबसे उच्चतम रेट 56,254 रूपये प्रति 10 ग्राम से लगभग 4,286 रूपये सस्ता बिक रहा है। वहीं, अगर बात करें चांदी की तो चांदी भी अपने हाई रेट से 76,008 रूपये प्रति किलोग्राम से करीब 18,628 सस्ती कीमत पर बिक रही है।
24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 51,968 प्रति 10 ग्राम
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के द्वारा जारी किये गए रेट के अनुसार, 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 52,019 के मुकाबले आज 51 रूपये की गिरावट के साथ 51,968 प्रति 10 ग्राम है और चांदी की बात करें तो चांदी के दाम 18 रूपये की बढ़त के 57380 रूपये प्रति किलो हो गयी है।
आपको बता दें कि अगर 24 कैरट सोने में 3 फीसदी की जीएसटी जोड़ दी जाए तो इसकी कीमत 53,527 रूपये हो जाएगी और ज्वैलर का 10 फीसदी का प्रॉफिट जोड़कर सोना 58,879 रूपये पर पहुंच जायेगा। चांदी की कीमत पर भी अगर जीएसटी जोड़ दी जाये तो ये भी 59,101 रूपये प्रति किलो हो जाएगी वहीं , ज्वैलर के 10 फीसदी प्रॉफिट के साथ चांदी भी 65,011 हो जाएगी।
22 और 23 कैरेट गोल्ड
अब बात करते हैं सोने के 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की तो इसकी कीमत 47,603 रूपये प्रति 10 ग्राम है और 3 फीसदी की जीएसटी और 10 फीसदी ज्वैलर का प्रॉफिट मिलाकर कीमत 49,031 रूपये हो जाएगी। 23 कैरट सोना 3 फीसदी जीएसटी और 10 फीसदी ज्वेलर प्रॉफिट के साथ 58,644 जाएगी।
आईबीजेए के द्वारा जारी किये जाने वाले रेट पूरे देश में लागू होते है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए दामों में GST होता। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन देश में 14 सेंटर्स से सोने-चांदी का ताजा भाव बताते हैं। सोने की शुद्धता की बात करें तो 24 कैरेट सोना ही सबसे शुद्ध माना जाता है क्योंकि इसकी क्वॉलिटी 99.9% होती है। वहीं, 22 कैरेट सोने की शुद्धता 91% ही होती है। सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी की गुणवत्ता के लिए हॉलमार्क का निशान देख लें । यह सोने की सरकारी गारंटी होती है
अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन के अनुसार सोने की शुद्धता की सही पहचान हॉलमार्क के द्वारा की जाती है। 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999 ,23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट सोने पर 875 और 18 कैरेट सोने पर 750 लिखा होता है। ज्यादातर बिकने वाला सोना 22 कैरेट का है। कुछ लोग 18 कैरेट का सोने भी खरीदते है, लेकिन 24 कैरेट से ऊपर सोना नही होता। सोना जितने अधिक कैरेट का होगा उसकी शुद्धता उतनी ही ज्यादा होगी।
Also Read: PM Mudra Yojana: ब्यूटी पार्लर के लिए केंद्र सरकार दे रही है सब्सिडी, मिलेगी मोटी रकम; करें अप्लाई