spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत 2 महीने के सबसे ऊंचे रिकाॅर्ड पर, सोना फिर हुआ महंगा

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्किट में एक बार फिर सोने व चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी नजर आ रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह 24 कैरेट सोने के भाव में 248 रुपये की बढ़त के साथ 50,355 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 363 रुपये की बढ़त के साथ 55,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है। 

Gold price today: 10 grams of 24-carat sold at Rs 50,620; silver at Rs 55,900 per kilo https://t.co/MI7EMw5EKA pic.twitter.com/s3EK32oFmm

— Zyite (@ZyiteGadgets) July 21, 2022

चांदी के दाम फिर से 56 हजार रुपए पहुंच गए

सोने की बात करे तो सोना की ट्रेंडिंग शुरूआत 50,150 रुपये पर हुई थी लेकिन जैसे ही मांग बढ़ी वैसे ही सोने के दाम भी बढ़ गए। चांदी की बात करें तो आज सुबह इसकी कीमतों में भी उछाल देखने को मिला और चांदी फिर से 56 हजार रुपए पर पहुंच गयी। सोना अपने पिछले भाव से 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेंड कर रहा है।  वही, अगर हम चांदी की बात करें तो चांदी पिछले दिनों के भाव से 0.65 फीसदी पर चल रही है। ग्लोबल मार्किट की बात करें तो आज सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर बढ़त हुई है। अमेरिकी बाज़ार मे सोने के भाव 1,714.89 डॉलर प्रति औंस रहे और चांदी के भाव 18.83 डॉलर प्रति औंस रहे। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि विश्व बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में वृद्धि हुई है। 

रूस ने जी 7 देशो को सोना नहीं देने की घोषणा की 

एक्सपर्ट की माने तो सोने-चांदी के दामों में आगे भी बढ़ोत्तरी हो सकती हैं। विश्व स्तर पर डॉलर अपने 20 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है जिसके कारण सोने-चांदी की कीमतों में दबाव बढ़ रहा है। ग्लोबल मार्किट में रूस-यूक्रेन के बीच युध्द से भी दबाव बढ़ने के कारण दामों में फिर बढ़ोत्तरी हो सकती है। रूस ने जी 7 देशो को सोना नही देने की घोषणा की है , जिसके चलते  सोने-चांदी की बढ़ती कीमत की यह भी एक वजह है।

Also Read: Gold Silver Price Today: सावन के महीने में सोने के गिरे दाम, जानिए सोने-चांदी के ताज़ा भाव

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts