spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

सरकार ने निकाला पेंशनर्स की टेंशन का हल, Bhavishya Portal पर मिलेगी पेंशन से जुड़ी सभी डिटेल

Bhavishya Portal : बुढ़ापे में रिटायर्ड कर्मचारियों को अक्सर अपनी पेंशन की डिटेल्स रखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तकनीकी दिक्कतों के कारण उनकी पेंशन भी रुक जाती है। जिसके चलते उन्हें बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। बुजुर्ग पेंशनर्स की परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने भविष्य पोर्टल की शुरुआत की है।

भविष्य पोर्टल का उद्देश्य

पेंशन से जुड़े सभी कामकाज का डिजिटलाइजेशन करना भविष्य पोर्टल का उद्देश्य है। पेंशन शुरू करने से लेकर पेमेंट तक का सारा प्रोसेस डिजिटल हो जाएगा। भविष्य पोर्टल पर पेंशनर्स अपने सभी जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। साथ ही मोबाइल या ईमेल के जरिए पेंशनर्स अपनी पेंशन का स्टेटस भी जान सकते हैं।

केंद्र सरकार के पेंशन एवं पेंशनर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर भविष्य पोर्टल की शुरुआत की है। इसके साथ ही पेंशनर्स बैंक ऑफ इंडिया, SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक के पेंशनर्स भविष्य पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार आगे चलकर सभी बैंकों को भविष्य पोर्टल के साथ जोड़ने की योजना बना रही है।

भविष्य पोर्टल के फायदे (Benefits of Bhavishya Portal)

  • रिटायर्ड कर्मचारियों की सभी जानकारी पोर्टल पर मौजूद होगी।
  • पेंशन फंड की शेष राशि की जानकारी तुरंत मिल जाएगी।
  • पेंशन स्लिप, फॉर्म-16, जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस जांच सकेंगे।
  • पोर्टल के जरिए पेंशन देने वाले बैंक को भी बदल सकते हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन? (Bhavishya Portal Registation)

  • भविष्य पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट (https://bhavishya.nic.in/) पर जाएं।
  • होमपेज पर Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर Registration Form खुलेगा।
  • इसमें पूछी गई सभी जानकारियां ध्यान से भरें।
  • अंत में अपना सिक्योरिटी कार्ड दर्ज करें।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

बता दें कि इस प्रोसेस में आपको आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता डिटेल, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी और पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts