Sukanya Samriddhi Yojana: माता-पिता बेटों के मुकाबले बेटियों के भविष्य को लेकर ज्यादा टेंशन में रहते हैं। ऐसे में भारत सरकार ने बेटियों की पढ़ाई और शादी से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम में आप सालाना 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।
SSY स्कीम के जरिए आप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के खर्चों के लिए अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में 15 साल तक इन्वेस्ट करना होता है और 21 साल बाद ये मैच्योर हो जाती है। फिलहाल इस योजना में निवेश करने पर आपको 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है।
योजना की शर्तें
- खाता बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।
- बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- एक बालिका के लिए केवल एक खाते की अनुमति है।
- एक परिवार केवल दो SSY खाते खोल सकता है।
दस्तावेज (Sukanya Samriddhi Yojana Documents)
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
- अभिभावक की फोटो आईडी
- अभिभावक का एड्रेस प्रूफ
- अभिभावक का पैन और वोटर आईडी
- SSY खाता खोलने का फॉर्म
- यदि एक ही जन्म क्रम के तहत कई बच्चे पैदा होते हैं तो एक चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- कोई अन्य दस्तावेज जो बैंक या डाकघर द्वारा अनुरोध किया गया हो।
सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Yojana) को बैंक या डाकखाने में खुलवाया जा सकता है। उपरोक्त बताए गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके नजदीकी बैंक की ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में जाएं। साथ ही सभी डॉक्युमेंट्स की मूल कॉपी भी साथ ले जाएं। बैंक या पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी से फॉर्म चेक कराएं। इसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा।
यह भी पढ़ें : Post Office MIS : डाकघर की इस स्कीम से पति-पत्नी घर बैठे कर सकते हैं 9000 से ज्यादा की कमाई, अभी उठाएं लाभ!