- विज्ञापन -
Home Business Ayushman Bharat Yojana के लाभार्थ‍ियों को Budget 2024 में मिलेगा बड़ा तोहफा!...

Ayushman Bharat Yojana के लाभार्थ‍ियों को Budget 2024 में मिलेगा बड़ा तोहफा! सरकार कर सकती है ये ऐलान

Ayushman Bharat Yojana Budget 2024

Ayushman Bharat Yojana : 2024 के बजट में केंद्र सरकार कई योजनाओं के बजट बढ़ाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक एक फरवरी को पेश किए जाने वाले अंतरिम बजट (Budget 2024) में सरकार आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा देने वाली है। एक खबर के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार की तरफ से द‍िये जाने वाले कवरेज को बढ़ाने की तैयारी चल रही है।

- विज्ञापन -

बता दें कि फिलहाल इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को सालाना 5 लाख रुपय तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। अब इस इंश्योरेंस (Ayushman Bharat Yojana) में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करने का सुझाव दिया गया है। इस पर फैसला किए जाने के बाद बजट (Budget 2024) में आयुष्मान भारत का कवर बढ़ाने का ऐलान हो सकता है। हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं ल‍िया गया है।

आपको बता दें आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) सरकार की एक अहम योजना है। इसे यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के ल‍िए नेशनल हेल्‍थ पॉल‍िसी-2017 के तहत 23 सितंबर, 2018 को लॉन्च किया गया था।

अब तक 25.21 करोड़ से ज्‍यादा आयुष्मान कार्ड

ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थ‍िक रूप से प‍िछड़े पर‍िवारों के ल‍िए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) 16 से 59 साल की उम्र वालों के ल‍िए शुरू की गई थी। अब तक इस योजना के तहत 25.21 करोड़ से ज्‍यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। आने वाले समय में यह संख्या 30 करोड़ को से ज्‍यादा होने की उम्मीद है।

5.68 करोड़ से ज्‍यादा अस्पतालों में करा सकते हैं इलाज

इसके तहत योजना के लाभार्थी 5.68 करोड़ से ज्‍यादा अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं। आयुष्मान भारत के तहत स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी सेवाएं देने के ल‍िए 26,617 अस्पतालों का नेटवर्क ल‍िस्‍टेड क‍िया गया है।

आयुष्‍मान कार्ड के ल‍िए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आयुष्‍मान भारत की वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर लॉगिन करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर और स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करें, यह आपको पीएमजेएवाई लॉगिन स्क्रीन पर ले जाएगा।
  • अब उस स्‍टेट को स‍िलेक्‍ट करें, जहां से इस योजना के लिए आप आवेदन कर रहे हैं।
  • आप पात्रता मानदंड की जांच कैसे करना चाहते हैं, मोबाइल नंबर, नाम, राशन कार्ड नंबर आद‍ि।
  • यहां आपका नाम द‍िखाई देगा। कोई व्यक्ति ‘फैम‍िली मेंबर्स’ टैब पर क्लिक करके लाभार्थी विवरण की जांच कर सकता है।
  • इसके अलावा कोई भी किसी ल‍िस्‍टेड हेल्‍थ केयर प्रोवाइडर (EHCP) से संपर्क करके भी पात्रता की जांच कर सकता है।

यह भी पढ़ें : AYUSHMAN BHARAT YOJANA : अब घर बैठे चेक करें आपका AYUSHMAN CARD बनेगा या नहीं, ये है तरीका!

- विज्ञापन -
Exit mobile version