spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Government Scheme: केंद्र सरकार ने युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, हर महीने देगी 3400 रुपये, जानिए क्या है पूरी खबर

Central Government Scheme Update: केंद्र सरकार ने किसानों, गरीबों,और महिलाओं के लिए कई सारी योजनाएं चलाई हुई है, जिनके तहत नागरिकों को आर्थिक सहायता मिल रही है। इसके अलावा गरीबों को सरकार फ्री राशन की भी सुविधा दे रही है, जिसका देश के करोड़ो नागरिक लाभ ले रहे हैं। अब हाल में एक खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि युवाओं को केंद्र सरकार हर महीने 3400 रुपये देगी। 

युवाओं को मिलेंगे हर महीने 3400 रुपये

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कुछ भी बात मिनटों वायरल हो जाती है। ऐसा ही एक वायरल मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि अब केंद्र सरकार युवाओं को हर महीने प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना (PM Gyanveer Yojana) के तहत 3400 रुपये कि आर्थिक सहायता दे रही है। 

पीआईबी ने किया फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के बाद सरकारी एजेंसी पीआईबी (Press Information Bureau) ने इस पोस्ट के बारे में  फैक्ट चेक किया है। पीआईबी के फैक्ट चेक में पता चला है कि ये खबर पूरी तरह से झूठ है। इसके बाद पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह 3,400 रुपये दिए जाने का दावा फर्जी है। केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं शुरू कि गयी है, अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज या वेबसाइट का लिंक आता तो उस पर विश्वास ना करें और किसी से शेयर ना करें। 

कैसे करा सकते हैं फैक्ट चेक?

अगर आपके पास भी ऐसी कोई वायरल खबर या फर्जी मैसेज आता है या किसी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, वाट्सऐप के किसी मैसेज पर संदेह है तो आप पीआईबी (PIB) के द्वारा उसका फैक्ट चेक करवा सकते हैं। फैक्ट चेक करने के लिए आप पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप व्‍हाट्सएप नंबर 8799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts