- विज्ञापन -
Home Business सरकार ये स्कीमें महिलाओं को बनाएंगी टॉप बिजनेसवुमन, ₹1 करोड़ तक का...

सरकार ये स्कीमें महिलाओं को बनाएंगी टॉप बिजनेसवुमन, ₹1 करोड़ तक का लोन मिलेगा आसानी से, देखें लिस्ट!

government schemes for women

Government Schemes for Women : आज हर क्षेत्र महिलाएं अपनी भागीदारी दे रही हैं। बिजनेस हो, डिफेंस हो, शिक्षा, राजनीति, सभी क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों से कंधा मिलाकर चल रही हैं। महिलाओं को आगे बढ़ाने में केंद्र सरकार ने भी कई योजनाएं लॉन्च की हैं। कई योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी नहीं है। आज हम सरकार द्वारा शुरू की गई कुछ ऐसी ही योजनाओं (Government Schemes for Women) के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से महिलाएं आज अपने घर की आर्थिक रूप से रीढ़ की हड्डी बन चुकी है।

महिला समृद्धि योजना

- विज्ञापन -

महिलाओं को बिजनेस में आर्थिक सहायता के लिए भारत सरकार ने महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Yojana) की शुरूआत की है। इस स्कीम के तहत सरकार 1.40 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराती है। साथ ही इसमें महिलाओं को ब्याज की छूट भी दी जाती है। पिछड़े वर्ग से संबंधित महिलाएं जिनकी सालाना कमाई 3 लाख से कम है, वे ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

स्टैंडअप इंडिया योजना

आर्थिक सशक्तिकरण और रोजगार पैदा करने के लिए 2016 में शुरू की गई स्टैंडअप इंडिया योजना (Stand Up India Yojana) का विस्तार वर्ष 2025 तक के लिए कर दिया गया है। इस स्कीम का उद्देश्य अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला उद्यमियों को बिजनेस में आ रही परेशानियों को कम करने के लिए 10 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक बैंक लोन की सुविधा प्रदान करना है।

महिला कोइर स्कीम

महिलाओं के कौशल विकास के लिए सरकार ने महिला कोइर योजना (Women’s Choir Scheme) लॉन्च की है। नारियल इंडस्ट्री से जुड़ी महिलाओं के लिए यह योजना है। इस स्कीम में महिलाओं को 2 महीने की ट्रेनिंग और 3000 रुपये इंसेंटिव के तौर पर दिया जाता है। वहीं, अगर कोई महिला प्रोसेसिंग यूनिट सेटअप करना चाहती है तो उन्हें 75 फीसदी तक का भी लोन दे दिया जाता है। यह स्कीम प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण योजना के अंतर्गत आता है।

मुद्रा लोन योजना

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Yojana) का उद्देश्य महिला बिजनेस को बढ़ावा देना है। इस स्कीम की मदद से महिला अपना सूक्ष्म और लघु उद्योग (micro and small industries) शुरू कर सकती है। इसमें सरकार 10 लाख रुपये तक का लोन देती है।

फ्री सिलाई मशीन योजना

सिलाई-कढ़ाई में रूचि रखने वाली महिलाओं के लिए सरकार ने फ्री सिलाई मशीन योजना (Free Silai Machine Yojana) शुरू की है। 20 से 40 वर्ष की महिलाएं इस स्कीम के लिए आवेदन दे सकती हैं। साथ ही महिलाओं के पति की इनकम 12,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

महिला शक्ति केंद्र योजना

2017 में शुरू हुई महिला शक्ति केंद्र योजना (Mahila Shakti Kendra Yojana) एक सरकारी योजना है। सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए यह योजना शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना है। साथ ही उन्हें स्किल सिखाना भी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version