- विज्ञापन -
Home Business सरकार हुई मालामाल! जनवरी में GST Collection में हुई जबरदस्त वृद्धि, ₹1.70...

सरकार हुई मालामाल! जनवरी में GST Collection में हुई जबरदस्त वृद्धि, ₹1.70 लाख करोड़ के पार आंकड़ा

gst-collection-in-january-2024-increased-by-10-4-percent-to-more-than-rs-1-72-lakh-crore

GST Collection : बजट सत्र (Budget Session 2024) होने से पहले सरकार को वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन से बड़ा राजस्व प्राप्त हुआ है। जनवरी में GST कलेक्शन 10.4 प्रतिशत बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा मंथली कलेक्शन है और इस वित्तीय वर्ष में यह तीसरा महीना है जब 1.70 लाख करोड़ रुपये या उससे अधिक का कलेक्शन हुआ है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार शाम को इसकी जानकारी दी है।

- विज्ञापन -

वित्त मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि जनवरी 2024 के दौरान वर्ष-दर-दर 10.4 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 1,72,129 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व संग्रह हुआ है। 1,72,129 करोड़ रुपये के साथ जीएसटी संग्रह दूसरी बार सबसे अधिक है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में तीसरी बार 1.70 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। कुल संग्रह ₹16.69 लाख करोड़ तक पहुंचने के साथ, जीएसटी संग्रह में 10 महीने की अवधि में 11.6% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई।

आपको बता दें कि 31 जनवरी 2024 को शाम 05:00 बजे तक ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 1,72,129 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले साल 31 जनवरी 2023 को 155,922 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था। इससे राजस्व में साल दर साल 10.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा सकती है।

IGST कलेक्शन से CGST और SGST का निपटान

बता दें कि यह अब तक दूसरा सबसे ज्यादा मासिक संग्रह है और इस वित्तीय वर्ष में 1.70 लाख करोड़ रुपये या उससे अधिक का संग्रह वाला तीसरा महीना है। सरकार ने आईजीएसटी कलेक्शन से सीजीएसटी में 43,552 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 37,257 करोड़ रुपये का निपटान किया है।

साल दर साल 11.6 प्रतिशत की वृद्धि

अप्रैल 2023 से 31 जनवरी 2024 की अवधि के दौरान संचयी सकल जीएसटी कलेक्शन (GST Collection 2024) में 11.6 प्रतिशत साल दर साल वृद्धि देखी गई है, जो पिछले वर्ष अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 की अवधि में इक्ट्ठा हुए 14.96 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 16.69 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version