spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

यात्रियों की जेब पर IndiGo का डाका, फ्लाइट बुकिंग रेट में बढ़ोत्तरी, मनचाही सीट पर भी मनमाना किराया!

IndiGo Flight Ticket Fare : अगर आपने कहीं घूमने का प्लान बनाया है और आप फ्लाइट से ट्रैवल करने की सोच रहे हैं। तो जरा रुकिए, क्योंकि अब आपको इंडिगो फ्लाइट की टिकट बुकिंग के लिए पहले के मुकाबले जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। नए रेट के मुताबिक अब यात्रियों को एक्स्ट्रा स्पेस और अपनी पसंदीदा सीट के लिए भी ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। तो आइए जानते हैं कि अब फ्लाइट बुकिंग के लिए कितना चार्ज देना होगा?

देश की सबसे पसंदीदा और बजट में आने वाली एयरलाइंस इंडिगो ने फ्लाइट की बुकिंग अब महंगी कर दी है। बुकिंग मंहगी होने के बाद अब यात्रियों को जेब खर्च बढ़ने वाला है।

फ्लाइट टिकट बुकिंग के नए रेट

इंडिगो के नए रेट के मुताबिक अब यात्रियों को एक्स्ट्रा लेग स्पेस के लिए 2000 रुपये चुकाने होंगे। इसके साथ ही पसंदीदा सीट चुनने के लिए भी इंडिगो यात्रियों से मनमाना किराया चार्ज कर रही है।

इंडिगो की वेबसाइट के मुताबिक, एटीआर के लिए 500 रुपये, आगे की सीट पर पैर रखने के लिए एक्स्ट्रा स्पेस के लिए 2000 रुपये और बीच की सीट के लिए 1500 रुपये यात्रियों को चुकाने पड़ेंगे।

पंक्ति संख्या सीट टाइप रेट (INR)

1 Window/Aisle 2000

1 Middle 1500

2,3 All 400

(4-16) Aisle/Window 350

(4-16) Middle 350

17 , 26 Window/Aisle 400

17 , 26 Middle 350

19, 28B, 28C, 28D, 28E, 29A, 29F All 1500

20-27 Aisle/Window 400

20-27 Middle 350

29C, 29D, 30-37 Aisle/Window 250

30D, 31C, 32D, 33C, 33D, 34D, 35C, 36D, 37C, 37D, 38D, 39C, 39D Aisle/Window 150

29B, 29E, 30-33 Middle 250

34-39 Middle Free

इतना लगेगा बैगेज चार्ज

ये तो चार्ज था सीट चयन और एक्स्ट्रा स्पेस का, अब आपको सामान पर कितना चार्ज देना होगा वो भी जान लीजिए।

नई दरों के मुताबिक अब आपको 3 किलो के लिए 1,350 रुपये, 5 किलो के लिए 2,250 रुपये, 10 किलो के लिए 4,500 रुपये, 15 किलो के लिए 6,750 रुपये, 20 किलो के लिए 9,000 रुपये, 30 किलो के लिए 13,500 रुपये चुकाने होंगे।

वहीं चेक-इन बैगेज शुल्क प्रति व्यक्ति 15 किलोग्राम है। अगर यात्री डबल, ट्रिपल या मल्टी सीट सेवाओं का विकल्प चुनता है, तो उसे 10 किलोग्राम अतिरिक्त बैगेज एलाउंस मिलेगा। इसके बाद वे अपना सामान दो अलग-अलग बैग में ले जा सकते हैं। अतिरिक्त सामान के लिए अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

A321- 222 सीटर विमान में पंक्ति और सीट टाइप के हिसाब से किराया नीचे दिया गया है।

 

पंक्ति संख्या सीट टाइप रेट (INR)

1 Window/Aisle 2000

1 Middle 1500

2,3 All 400

4-15 Aisle/Window 350

4-15 Middle 350

16 , 26 Window/Aisle 400

16 , 26 Middle 350

18 All 1500

20-27 Aisle/Window 400

20-27 Middle 350

28 All 1500

28-37 Aisle/Window 250

29D, 30C, 31D, 32C, 32D,33C,34C,35D,36C, 36D, 37D, 38C, 38D Aisle/Window 150

28-31 Middle 250

32-37 Middle Nil

बता दें कि वर्तमान में भारत में 80 से ज्यादा घरेलू और 30 से ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट्स इंडिगो की हैं। भारत के छोटे क्षेत्र ATR के बेड़े से जुड़े हुए हैं, बड़े शहर A320 CEO, A320 NEO और A321 NEO विमान आदि से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा कुछ अंतरराष्ट्रीय गंतव्य कोडशेयर पार्टनरशिप के तहत संचालित होते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts