- विज्ञापन -
Home Business Voter ID को Aadhaar Card से Link करना हुआ आसान, घर बैठे...

Voter ID को Aadhaar Card से Link करना हुआ आसान, घर बैठे जानें पूरा प्रोसेस!

how-to-link-voter-id-and-aadhaar-card-know-the-complete-process

देश में इस समय लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) की लहर है। सभी पार्टियां वोटर्स को साधने में जुट गई है। ऐसे में चुनाव से पहले अगर आपने अपना वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक (Voter ID Aadhaar Card Link) नहीं किया है तो तुरंत कर लें। वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। यह काम आप घर बैठे आसानी से सकते हैं।

- विज्ञापन -

दरअसल लोकसभा चुनाव में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने राजधानी दिल्ली समेत देशभर में वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की पहल शुरू की है।

चुनाव आयोग का कहना है कि वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने से यह जानना आसान हो जाएगा कि कोई व्यक्ति एक से ज्यादा क्षेत्रों में या एक ही क्षेत्र से एक से अधिक बार मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड है या नहीं।

वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से इस काम को ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफलाइन भी इसे लिंक कर सकते है।

कैसे करें ऑनलाइन लिंक? (How to link Voter ID and Aadhaar Card?)

  • वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले https://nvsp.in/ वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद लॉगइन पर क्लिक करें।
  • लॉगइन करने के बाद Register as New User वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें।
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जैसे ही आप इस ओटीपी को डालेंगे तो एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस नए पेज पर पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको एक स्वचालित पावती संख्या (automatic acknowledgment number) मिलेगी।
  • अब आप इस पावती संख्या के जरिए वोटर आईडी और आधार कार्ड लिंक है या नही, इसके बारे में जान सकते हैं।

ऑफलाइन भी कर सकते हैं लिंक

ऑनलाइन के अलावा आप ऑफलाइन भी आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको वोटर आईडी और आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी बीएलओ को देनी होगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version