spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Business के लिए अब Loan की टेंशन खत्म, इस योजना से मिलेगा लाभ, ऐसे करें Apply

PM Mudra Loan Scheme: अगर आपके पास आइडिया हो, काम करने की ललक हो, लेकिन काम शुरू करने की लिए पैसा न हो तो बहुत से आइडिया पहले स्टेज पर ही खत्म जाते हैं। लेकिन आप कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और आपको पूंजी की आवश्यकता है तो आप बिजनेस लोन लेने पर विचार-विमर्श कर सकते हैं। केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना है। जिसमें उद्यमियों को लोन दिया जाता है।

पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत Govt जो लोग आर्थिक तंगी होने की वजह से उद्योग शुरू नहीं कर पाते उन लाभार्थियों को बैंक से 10 लाख तक का लोन देकर आर्थिक सहायता प्रदान करती है। मुद्रा लोन लेने के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है। यह लोन चुकाने के लिए 5 साल की अवधि दी गयी है। इस स्कीम के तहत गैर-कॉरपोरेट, नॉन-फार्म स्मॉल/माइक्रो एंटरप्राइजेज़ को लोन मिल रहा है। ये लोन कॉमर्शियल बैंक, RRBS, स्मॉल फाइनेंस बैंक, MFIS, NBFCS देती हैं।

बिजनेस की जरूरत के हिसाब से मिलता है लोन

इस योजना को तीन भागों में शिशु ऋण, किशोर ऋण, तरुण ऋण में बांटा गया है। इससे लाभार्थी के बिजनेस वृद्धि और डेवलपमेंट के आधार पर तय किया जाता है कि उसे किस चरण में लोन मिलेगा। बता दें कि शिशु में आपको 50,000 रुपये तक, किशोर में 50,000 से 5 लाख रुपए तक और तरुण में आपको 5 लाख से 10 लाख तक लोन मिलता है।

कौन कर सकता है अप्लाई

सभी गैर कृषि उद्यम

सूक्ष्म और लघु उद्यम क्षेत्र के अंतर्गत

आय सृजन गतिविधियों से जुड़ें

विनिर्माण, व्यापार और सेवाओं से जुड़े और

जिनको कर्ज की जरूरत 10 लाख रुपये तक हो।

कैसे कर सकता हैं अप्लाई

मुद्रा एक रीफाइनेंसिंग संस्था है, ये सीधे-सीधे लाभार्थी को लोन नहीं देती, बल्कि इसके ज़रिए बैंक लोन देते हैं। इसका लाभ लेने के लिए आपको किसी भी बैंक, NBFC, MFIS के करीबी ब्रांच पर जाना होगा और फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। इसके लिए online application भी डाल सकते हैं। इसके लिए आप www.udyamimitra.in पर जाकर सकते हैं। आवेदन करने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य दस्तावेज होने चाहिए‌।

यह भी पढ़ें: ELON MUSK को पछाड़ BERNARD ARNAULT बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, अंबानी और अडानी टॉप-10 से हुए बाहर

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts