PM Mudra Loan: सभी की अपनी ख्वाहिश होती हैं कि अपने पास खुद का बिज़नेस हो। लेकिन बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप्त पूंजी नहीं हैं तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस स्कीम में सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए लोन देती है। जिसकी ब्याज दरें बैंकों की अपेक्षा में कम होती है। आइए, जानते हैं कि इस योजना के लिए योग्यता क्या है?
इस योजना के तहत सरकार लोगों को लोन देकर बिजनेस के लिए प्रेरित करती हैं। इसमें लाभार्थियों को बैंक से 10 लाख रूपये का लोन प्रदान किया जाता है। लोन वापस जमा करवाने के लिए 5 साल का समय मिलता हैं। इस स्कीम के तहत गैर-कॉरपोरेट, माइक्रो एंटरप्राइजेज़/नॉन-फार्म स्मॉल को वर्ष 2015 से लोन दिया जा रहा है। यह लोन कॉमर्शियल बैंक, RRBs,MFIs,स्मॉल फाइनेंस बैंक, NBFCs देती हैं।
जरूरत के हिसाब से मिलता है लोन
पीएम मुद्रा योजना को तीन भागों में वितरित किया गया हैं। इन तीन में शिशु ऋण, किशोर ऋण, तरुण ऋण शामिल है। इनके हिसाब से लाभार्थीयों के बिजनेस ग्रोथ और विकास के बेस का निर्धारण किया जाता है कि उसको किस स्टेज में कितना लोन मिलेगा। सबसे कम शिशु स्टेज में आपको 50 हजार रुपये, किशोर में 50,000 से 5 लाख रूपए तक तो वहीं तरुण स्टेज में 5 लाख से 10 लाख रूपये का लोन मिलता है।
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
मुद्रा योजना का लाभ पाने के लिए आपको किसी बैंक, MFIs,NBFC के नजदीकी शाखा पर जाना होगा और फॉर्म भर अप्लाई करना होगा। इसके लिए आप ऑनलाइन ऐप्लीकेशन भी डाल सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट Udyamimitra portal (www.udyamimitra.in) पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। लाभार्थीं के पास आवेदन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड जैसे प्रमुख दस्तावेज होने चाहिए।
योजना के लिए ये कर सकते है अप्लाई
सभी गैर कृषि उद्यमी, सूक्ष्म उद्यमी और लघु उद्यम क्षेत्र के अंतर्गत आय अर्जित गतिविधियों से जुड़े, विनिर्माण और सेवाओं से जुड़े लोग जिनको कर्ज की जरूरत 10 लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़ें: किसान हो जाए सावधान! आज ही पूरा कर लें E-KYC, नहीं तो अटक जाएगी 16वीं किस्त