- विज्ञापन -
Home Business अगर आपका CIBIL Score हो गया है खराब, नहीं मिल रहा Loan...

अगर आपका CIBIL Score हो गया है खराब, नहीं मिल रहा Loan तो नो टेंशन… ये तरीके करेंगे आपकी मदद!

if-your-cibil-score-has-become-bad-and-you-are-not-getting-a-loan-then-no-tension-these-methods-will-help-you

CIBIL Score लोन के अप्रूवल (Loan Tips) के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको बड़ी आसानी से बैंक लोन दे देगा। लेकिन वहीं अगर आपका स्कोर खराब है तो लोन लेने में आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी और इसकी कोई गारंटी भी नहीं है कि आपको लोन अप्रूव हो जाएगा।

- विज्ञापन -

सिबिल स्कोर के जरिए ये चेक किया जाता है कि आपके लोन की हिस्ट्री (Loan History) कैसी है, क्या आपने समय पर लोन चुकाया है या हर बार इसमें देरी होती थी, इस तरह का सभी डाटा सिबिल स्कोर (CIBIL Score) के जरिए चेक किया जाता है। लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है और आपको लोन की जरूरत है तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसकी मदद से सिबिल स्‍कोर खराब होने के बाद भी आपको लोन मिल सकता है।

NBFC में आवेदन करें

अगर आपका सिबिल स्‍कोर खराब है और आपको पैसों की बहुत ज्‍यादा जरूरत है। लेकिन बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है तो आप NBFC में अप्लाई कर सकते हैं। यहां आपको कम सिबिल स्‍कोर के साथ भी लोन मिल सकता है। लेकिन इसमें ब्‍याज की दरें बैंक के मुकाबले ज्‍यादा हो सकती हैं।

ज्वाइंट लोन

सिबिल स्‍कोर खराब होने पर आप ज्वाइंट लोन का विकल्प चुन सकते हैं। इसमें आप अपने पार्टनर या किसी ऐसे व्यक्ति या गारंटर जिसका सिबिल स्कोर अच्छा है, उसकी मदद से लोन ले सकते हैं।

एडवांस सैलरी

नौकरीपेशा लोग कंपनियों में एडवांस सैलरी के तौर पर लोन ले सकते है। तमाम कंपनियों में एडवांस सैलरी के तौर पर भी लोन का विकल्‍प मिल जाता है। ऐसे में लोन की राशि सीधे आपके अकाउंट में पहुंचती है। एडवांस सैलरी के जरिए आप अपनी शॉर्ट टर्म जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

FD, LIC, PPF पर लोन

अगर आपने कोई FD कराई हुई है या LIC या PPF जैसी स्‍कीम्‍स में निवेश किया है, तो आपको इनके बदले भी लोन मिल सकता है। इसमें आपकी जमा रकम के आधार पर आपको कर्ज दिया जाता है। इसे चुकाने के लिए एक निर्धारित समय दिया जाता है। अगर आपका पीपीएफ अकाउंट कम से कम एक साल पुराना है तो आप लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। पांच साल तक इस पर लोन की सुविधा ली जा सकती है, इसके बाद आंशिक निकासी की सुविधा मिल जाती है।

गोल्‍ड लोन

आप घर में रखे सोने के जरिए भी लोन ले सकते हैं। गोल्‍ड लोन एक तरह का सिक्‍योर्ड लोन होता है। अगर आपका सिबिल स्‍कोर खराब है तो आप गोल्‍ड लोन का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसमें कागजी कार्यवाही कम होती है और आपके सोने को सिक्‍योरिटी के तौर पर रखा जाता है और सोने की मौजूदा कीमत की 75 प्रतिशत तक की रकम लोन के तौर पर दी जाती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version