- विज्ञापन -
Home Business Paytm यूजर्स को बड़ा झटका! FASTag बनवाना हुआ मुश्किल, 31 जनवरी से...

Paytm यूजर्स को बड़ा झटका! FASTag बनवाना हुआ मुश्किल, 31 जनवरी से सरकार करेगी कार्रवाई

ihmcl-has-banned-paytm-payment-bank-from-issuing-fastag

Paytm यूजर्स को भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल पेटीएम के जरिए अब ग्राहक नया फास्टैग न (Paytm FASTag) हीं ले पाएंगे। आईएचएमसीएल ने पेटीएम द्वारा फास्टैग इशू करने से रोक लगा दी है। इस पर सरकारी अदालत ने Paytm को नोटिस भेजा है यानी अब पेटीएम अपने ग्राहकों के लिए फास्टैग इशू नहीं कर पाएगा। यह सरकार के ऐलान के बावजूद पहली बार हुआ है कि फास्टैग को लेकर ऐसी कार्रवाई हुई है।

- विज्ञापन -

बता दें कि भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी टोल से संबंधित सभी मामलों पर नजर रखती है। साथ ही IHMCL को NHAI की तरफ से टोल से जुड़े सभी मामलों में फैसले लेने की भी पावर है।

दरअसल पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की तरफ से सर्विस-लेवल एग्रीमेंट (SLA) के लिए तय किए गए पैरामीटर्स और नियमों का पालन न किए जाने का आरोप है। आईएचएमसीएल के इस फैसले के बाद NH Network के तहत आने वाले किसी भी टोल प्लाजा पर पेटीएम पेमेंट बैंक की तरफ से फास्टैग नहीं इशू किया जा सकता है।

IHMCL ने Paytm को भेजा कारण बताओ नोटिस

इसके बाद IHMCL की तरफ से पेटीएम को कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया था। जिसमें पूछा गया था कि पेटीएम (Paytm FASTag) के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई क्यों न की जाए।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब फास्टैग को लेकर इस तरह की कार्रवाई की गई है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब फास्टैग को लेकर ऐसी कार्रवाई हुई है। इससे पहले भी सरकार की तरफ से Fastag KYC को लेकर एक फैसला लिया गया था।

31 जनवरी से शुरू होगी कार्रवाई

देश में एक वाहन एक फास्टैग (One Vehicle One FASTag) पर सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान प्रणाली में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से फास्टैग का उपयोग कर रही है। इससे पहले एक ही गाड़ी पर कई फास्टैग जारी किए जाते थे। लेकिन अब सरकार सरकार ऐसे सभी फास्टैग को निष्क्रिय करने जा रही है जो पहले इशू हो चुके थे। बता दें कि सरकार की ये कार्रवाई 31 जनवरी से शुरू की जाएगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version