spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Income Tax: इनकम टैक्स भरने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ऐलान, इन लोगों को नहीं भरना पड़ेगा टैक्स

Income Tax Return: इनकम टैक्स दाखिल करने की प्रक्रिया इन दिनों जारी है। इसी बीच सरकार ने इनकम टैक्स (Income Tax) भरने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है, जिसमें केंद्र सरकार ने टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार (Modi Government) ने एक अहम फैसला करते हुए कहा है कि देश के करोड़ों टैक्सपेयर्स की इनकम पर टैक्स नहीं लगेगा। बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस खास बात कि घोषणा की थी।

बजट में किया गया था ऐलान

इस बार बजट 2023 को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि न्यू टैक्स रिजीम के तहत टैक्स फाइल करने वाले लोगों को अब टैक्स भरने से राहत मिलेगी। वहीं, सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स छूट को बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया था। इस हिसाब से अब 7 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले लोगों को टैक्स फाइल करने की जरूरत नहीं होगी।

 

पहले 5 लाख की सालाना इनकम पर लगता था टैक्स 

पुरानी टैक्स रिजीम के अनुसार पहले 5 लाख रुपये सालाना इनकम पर टैक्स भरना होता था। वहीं, अब न्यू टैक्स रिजीम के तहत 7 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर टैक्स भरने की जरूरत नहीं होगी। आपको बता दें, बजट में इस बार टैक्स इनकम लिमिट को बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया था। सरकार के इस फैसले के बाद देश के करोड़ों लोगों को टैक्स में राहत मिलेगी।

स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी होगा लाभ 

न्यू टैक्स रिजीम में लोगों को स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ भी मिलेगा। अब नए टैक्स रिजीम के तहत अगर वेतनभोगी और पेंशनर्स टैक्स दाखिल करते हैं तो उन्हें 50 हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। इस तरह नए टैक्स रिजीम में सात लाख रुपये सालाना इनकम के बाद भी ऐसे लोगों को 50 हजार रुपये की छूट स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत मिलेगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts