Income Tax Return: आज के समय में डिजिटल लेनदेन के चलते लोगों ने घर में कैश रखना कम कर दिया है, लेकिन घर में किसी इमरजेंसी के लिए नकद कैश रखना बहुत जरूरी है। ज्यादातर लोग घर में कैश रखने के बजाय उसे बैंक में जमा कर देते हैं और ऐसे में बैंक में जमा किये गए पैसे को डिजिटल (Digital Payment) लेनदेन के द्वारा यूज करते हैं। अगर आप भी घर में नकद कैश रखते हैं, तो आपके लिए जानना जरूरी है कि आप घर में अधिकतम कितना कैश रख सकते हैं।
घर में कैश रखने की छूट
आज के समय में कितन पैसा घर में नकद कैश के रूप में रखा जाता है, उसको लेकर मन में कई सवाल आते हैं। अगर लिमिट से ज्यादा पैसा घर में रखा जाता है, तो उस पर पेनल्टी लग सकती है। इनकम टैक्स (Income Tax) के नियम के अनुसार, अब आप घर में कैश रख सकते हैं। लेकिन अगर आपका पैसा जांच एजेंसी द्वारा पकड़ा जाता है, तो आपको अपनी इनकम के सभी सोर्स बताने होंगे।
- विज्ञापन -
यह भी पढ़ें :-आसानी से कर सकते हैं आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक, बस ये 3 स्टेप्स करने होंगे फॉलो
ITR करते है फाइल तो न करें चिंता
अगर आप आईटीआर फाइल करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन घर रखा नकद कैश आईटीआर के अनुसार ही होना चाहिए। अगर आपका आईटीआर 5 लाख सालाना है, तो आप उससे ज्यादा का कैश नहीं रख सकते हैं। अगर आपके पास इससे ज्यादा कैश पाया जाता है, तो आपको उसकी इनकम के पूरे डॉक्युमेंट्स और सोर्स का ब्यौरा देना होगा।
बढ़ सकती हैं मुश्किलें
इनकम टैक्स छापे के दौरान अगर आपके घर में लिमिट से ज्यादा कैश पाया जाता है और आप उसकी इनकम की जानकारी दे देते हैं, तो आपके ऊपर कोई जुर्माना या पेनल्टी नहीं लगेगी। लेकिन अगर आप उसकी इनकम की जानकारी ने दे पाते हैं, तो उस पर 137% तक टैक्स लगाया जा सकता है। यानी कैश तो देना ही होगा और उसके साथ 37 प्रतिशत टैक्स अतिरिक्त देना होगा।
यह भी पढ़ें :- बिजनेस से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
- विज्ञापन -