spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

India Post: पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी, शुरू हुई यह सुविधा !

NEFT: ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की बढ़ती डिमांड के बीच अब भारतीय डाक (India Post) ने भी अपने ग्राहकों के लिए नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (National Electronic Fund Transfer) की सुविधा को शुरू कर दिया है। आपको बता दे कि पोस्ट ऑफिस में 20 मई से यह नया नियम लागू कर दिया गया था जिसमें NEFT और RTGS की सुव‍िधा शुरू की गई है। पोस्ट ऑफिस की इस सुविधा के अनुसार, खाताधारक अन्य बैंकों की जैसे ही यह सुविधा ले सकता है। पोस्ट ऑफिस का यह कदम अपने यूजर्स को फ्रेंडली बनाना है। 

क्या है नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT)

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) एक इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट मोड है। इसमें खाताधारक  एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसों का लेनदेन आसानी के साथ कर सकता है। पोस्ट ऑफिस बैंक की छुट्टियों और समय की परवाह किए बिना ये सुविधाएं 24x7x365 उपलब्ध हैं। एनईएफटी के जरिए आप कितने भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इसमें कोई लिमिट तय नहीं की गई है।

डाक विभाग ने रजिस्टर्ड पार्सल और स्पीड पोस्ट पार्सल बुकिंग सेवा की बेहतर और व्यापक पहुंच के लिए देश भर में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) आउटलेट्स पर अपनी पार्सल बुकिंग सुविधा का विस्तार किया है। pic.twitter.com/ssD4V7F2cE

— India Post (@IndiaPostOffice) July 24, 2022

10 हजार रुपये तक ल‍िए आपको 2.50 रुपये+GST देना होगा

पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को पैसे भेजने में यह सुविधा मिलेगी लेकिन इसके लिए उन्हें चार्ज भी देना होगा। जिसमें अगर आप एनईएफटी (NEFT) करते हैं तो इसमें 10 हजार रुपये तक ल‍िए आपको 2.50 रुपये+GST देना होगा। 10 हजार से 1 लाख रुपये तक के ल‍िए 5 रुपये+GST है। वहीं, 1 लाख से 2 लाख रुपये तक के ल‍िए 15 रुपये+GST और 2 लाख से अध‍िकी रकम के ल‍िए 25 रुपये+GST चार्ज के देना होगा।

Also Read: ट्रैक्टर ने 5 के दो नोट आपकी जेब में बनाए तो तुरंत 4 लाख रुपए में बेच दें, जानिए यहां कैसे बेचें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts