- विज्ञापन -
Home Business Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब चलती ट्रेन में...

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब चलती ट्रेन में कर सकते हैं कन्फर्म टिकट बुक

- विज्ञापन -

Indian Railways: भारत दुनिया का चौथा नंबर का सबसे बड़ा और एशिया का दूसरा नंबर का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क हैं। भारतीय रेल में हर रोज लाखों यात्री यात्रा करते हैं। रेलवे अब अपने यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगातार अपनी सर्विस में सुधार कर रही हैं। अभी हाल ही में भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए ऐलान किया हैं कि अब यात्रियों को अब चलती ट्रेन में भी कन्फर्म सीट मिलेगी। सीट के परेशान नहीं होना पड़ेगा और ना ही सीट वेटिंग में रहेगी।  

चलती ट्रेन में मिलेगा कंफर्म टिकट
अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) में यात्रियों को अपनी सीट कन्फर्म कराने के लिए बार बार वेटिंग लिस्ट नहीं देखनी होगी और ना ही कन्फर्म सीट के लिए टीटीई को ढूँढना पड़ेगा। चलती ट्रेन में कन्फर्म सीट के लिए रेलवे ने एक टेक्नोलॉजी को अपडेट किया हैं जिसमें आपको रेलवे हैंड होल्डिंग डिवाइस के द्वारा हेल्प मिल जाएगी। यह एक तरह की मशीन हैं जो खाली सीट के बारे में रेलवे को अपडेट करती हैं और इसके उपयोग से रोज हजारों यात्रियों की सीट कन्फर्म हो रही हैं। 

कैसे करता हैं काम?
अगर कभी कोई व्यक्ति किसी कारणवश रेल में यात्रा नहीं कर पाता तो वो सीट खली रहती हैं। पहले ऐसे यात्रियों को सीट वेटिंग टीटीई दूसरे यात्रियों के अलॉट कर देता था लेकिन अब हैंड होल्डिंग डिवाइस के द्वारा यात्रियों को भी इसकी जानकारी मिल जाएगी। इस टेक्नोलॉजी के द्वारा यात्रियों को चलती ट्रेन में भी सीट कन्फर्म मिल जाएगी। 

क्या हैं टेक्नोलॉजी?
रेलवे की इस टेक्नोलॉजी को पिछले महीनें ही शुरु किया गया हैं और इस मशीन के जरिये रेल के पैसेंजर का चार्ट अपडेट होता रहता हैं। इस वजह से अगर कोई सीट कैंसिल कर देता हैं ,तो इसके द्वारा रेलवे को अपडेट हो जाता हैं। आपको बता दें ये सर्विस रेलवे के रिजर्वेशन सिस्टम से जुडी हुई हैं। इस टेक्नोलॉजी पर अपडेट की गयी जानकारी 100 प्रतिशत सही ही होती हैं।

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

- विज्ञापन -
Exit mobile version