Indian Railways: रेलवे दे रहा है अप्रैल में घूमने का शानदार ऑफर, रहने-खाने के साथ घूमना भी मिलेगा फ्री, जानिए क्या है पूरा पैकेज

Indian Railways Package: अगर आप भी गर्मी की शुरुआत में कहीं ठंडी जगह घूमने की सोच रहे हैं, तो इंडियन रेलवे (Indian Railway) आपको श्रीनगर घूमने का ऑफर दे रहा है। आईआरसीटीसी (IRCTC) रेलवे यात्रियों के लिए एक पैकेज लेकर आया है, जिसमें यात्री पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत कई जगह घूम सकते हैं। इस पैकेज के बारे में आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। आपको बता दें, इस पैकेज के तहत यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर के लिए अलग से पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि पैकेज के तहत ही आईआरसीटीसी ये सब फ्री में दे रहा है।
पैकेज की जानकारी
आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से दिया जा रहा ये पैकेज 5 रात और 6 दिन के लिए होगा, जिसमें आपको गुलमर्ग (Gulmarg), पहलगाम (Pahalgam), श्रीनगर (Shrinagar), सोनमर्ग (Sonmarg) घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज के तहत यात्रा 9 अप्रैल, 16 अप्रैल, 19 अप्रैल, 23 अप्रैल और 30 अप्रैल को होगी। आपको बता दें, इसके लिए आपको 42,000 रुपये खर्च करने होंगे और आप यात्रा फ्लाइट के द्वारा करेंगे।
कितना देना होगा किराया
आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज में खर्च की बात करें तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 59,800 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। डबल ऑक्युपेसी के लिए 43,300 रुपये प्रति व्यक्ति और ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 42,000 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। इसके अलावा अगर आप बच्चों के साथ घूमना चाहते हैं तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड का किराया 39,400 रुपये देना होगा।
कहां किस दिन मिलेगा घूमने का मौका
आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज के तहत यात्रियों को स्पाइसजेट के द्वारा यात्रा करने का मौका मिलेगा। यात्रा के पहले दिन मुंबई से श्रीनगर (Mumbai to Shrinagar) जाना होगा, इसके दूसरे दिन बाद श्रीनगर से पहलगाम और तीसरे दिन श्रीनगर में घूमने का मौका मिलेगा। इसके बाद चौथे दिन यात्रियों को श्रीनगर से सोनमर्ग और पांचवे दिन श्रीनगर से गुलमर्ग घूमने का मौका मिलेगा। छठे दिन यात्रियों को श्रीनगर से मुंबई के लिए वापसी करनी होगी।