Indian Railways: आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत मिलेगा अमृतसर घूमने का मौका, खाना मिलेगा फ्री, बाद देना होगा इतना खर्च

Indian Railways News: भारतीय रेलवे समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए नए ऑफर लाता रहता है। अब आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत आपको अमृतसर (Amritsar) घूमने का मौका मिलेगा। अगर आप भी वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का लाभ ले सकते हैं। आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की सारी जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी हुई है।
क्या है पैकेज डिटेल्स
अमृतसर के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज का नाम नई दिल्ली-अमृतसर टूर है, जिसमें आपको ट्रेन में चेयर कार क्लास से सफर करने का मौका मिलेगा। इस पैकेज के तहत आपको बाघा बार्डर, जलियावाला बाग और गोल्डन टेंम्पेल घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज के तहत यात्रा दिल्ली से शुरू होकर अमृतसर (Amritsar) के लिए होगी।
फ्री मिलेगी लंच की सुविधा
आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज के तहत यात्रियों को लांच की सुविधा मिलेगी, जो पैकेज के तहत फ्री होगी है। इसके लिए यात्रियों को अलग से कोई पैसा नहीं देना होगा। ये यात्रा शुक्रवार और शनिवार के लिए होगी, वीकेंड पर घूमने वाले यात्री इस पैकेज का लाभ ले सकते हैं।
कितना होगा खर्च
आईआरसीटीसी (IRCTC) के नई दिल्ली-अमृतसर टूर पैकेज (Delhi-Amritsar Toor Packege) के तहत सिंगल ऑक्युपेसी के लिए प्रति व्यक्ति 8325 रुपये देने होंगे। डबल शेयरिंग के लिए रुपये प्रति व्यक्ति 6270 रुपये देने होंगे और ट्रिपल शेयरिंग में रुपये प्रति व्यक्ति 5450 रुपये देने होंगे। इसके अलावा बच्चों के किराए की बात करें तो 5 से 11 साल तक बच्चों के लिए चाइल्ड विद बैड 4320 रुपये खर्च करने होंगे और चाइल्ड विदआउट बैड 3690 रुपये प्रति चाइल्ड खर्च करने होंगे।