spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

देश के 100 बड़े चैनलों पर होगा उधोगपति Ambani का कब्जा, होने वाली हैं सबसे बड़ी डील

Mukesh Ambani Biggest Deal: देश के बड़े उधोगपति मुकेश अंबानी भारतीय मीडिया इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम होने जा रहा है। एक डील पूरी होते ही अंबानी के हाथों में 100 से अधिक चैनल और 2 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हाथों में होंगे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुकेश अंबानी की रिलायंस और वॉल्ट डिज्नी का मर्जर तय माना जा रहा है। दोनों कंपनियों के मध्य बातचीत एडवांस लेवल तक पहुंच चुकी है। स्टार इंडिया और वायाकॉम18 के मर्जर में 100 से ज्यादा चैनल और 2 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म शामिल हैं। अगर ये मर्जर सक्सेस होता है तो मीडिया इंडस्ट्री का सबसे बड़ा मर्जर होगा।

किस-किस की कितनी होगी हिस्सेदारी

स्टार-वायाकॉम18 मर्जर यूनिट में रिलायंस की कुल हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से ज्यादा हो सकती है। वहीं दूसरी ओर वॉल्ट डिज्नी की हिस्सेदारी 40 फीसदी होगी। मर्जर यूनिट में दोनों उदय शंकर और जेम्स मर्डोक की बोधि ट्री सिस्टम्स की 7-9 फीसदी हिस्सेदारी हो सकती है। जानकारी के अनुसार रिलायंस मर्जर में अतिरिक्त कैपिटल लगा सकती है ताकि नई कंपनी को डायरेक्ट सब्सडियरी कंपनी के रूप में तैयार किया हो सके। स्टार और वायकॉम18 ने पिछले साल 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में 25,000 करोड़ रुपए से अधिक मिलकर रेवेन्यू जेनरेट किया था।

टीवी और डिजिटल संपत्तियों के अतिरिक्त ज्वाइंट यूनिट के पास इंडियन सुपर लीग और प्रो कबड्डी लीग का हक रहेगा। इस मामले से जुड़े टॉप अधिकारी ने कहा कि क्रिकेट राइट्स से हो रहे नुकसान और डिज्नी+हॉटस्टार के कस्टमर बेस में भारी गिरावट को एडजस्ट करते हुए रिलायंस ने स्टार इंडिया की कुल वैल्यूएशन 4 अरब डॉलर आंका है, जिसके कारण ज्वाइंट यूनिट वैल्यूएशन 8 अरब डॉलर हो गई है।

रिलायंस के शेयरों में देखी गई थी तेजी

दरअसल, शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। कंपनी का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया था। शेयर मार्केट बंद होने के बाद कंपनी का शेयर 2.18 प्रतिशत यानी 62.05 रुपए की तेजी के बाद 2914.75 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी का शेयर 2,949.90 रुपए के साथ लाइफ समय पर पहुंच गया था। सोमवार को कंपनी का कुल शेयर 3000 रुपए के लेवल को भी पार कर सकता है। कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ को पार कर सकता है, जिसमें 28 हजार करोड़ रुपए का अंतर बचा है।

यह भी पढ़ें: POST OFFICE की इस SCHEME में निवेश कर आप भी हो सकते है मालामाल, जानिए पूरी डिटेल्स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts