- विज्ञापन -
Home Business IRCTC International Tour Packages: मात्र 48351 रुपये में सिंगापुर और थाईलैंड घूमने का मिल...

IRCTC International Tour Packages: मात्र 48351 रुपये में सिंगापुर और थाईलैंड घूमने का मिल रहा मौका, जानें पूरी डिटेल

- विज्ञापन -

IRCTC International Tour Packages 2022: आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अब पूरे देश के लिए टूरिज्म पैकेज देने के बाद अब विदेशों में भी अपनी सेवाएं शुरू कर दी है। अब आप इंडियन रेलवे एजेंसी के साथ विदेशों में भी यात्रा कर सकते है। अपने टूर पैकेज के द्वारा IRCTC विदेश में रहने से लेकर खाने और घूमने तक की सारी सुविधा दे रही है।  

IRCTC अक्टूबर में होगा  सिंगापुर मलेशिया टूर 

आपको बता दें इंडियन रेलवे (Indian Railways) की वेबसाइट आईआरसीटीसी अब बिहार के लोगों को बहुत ही कम खर्च में विदेश की भी यात्रा भी करा रही है। अगले महीने अक्टूबर आईआरसीटीसी सिंगापुर (Singapore) व मलेशिया (Malaysia) के लिए बिहार के लोगो को टूर पैकेज दे रही है जिसमे फ्लाइट बिहार के पटना से उड़ान भरेगी। 

आईआरसीटीसी के पूर्वी क्षेत्र कोलकाता के डीजीएम जफर आजम ने रविवार को समस्तीपुर में बताया कि “सिंगापुर व मलेशिया की यात्रा 13 नवंबर से शुरू होगी। यह यात्रा 7 रात और 8 दिनों की होगी। पूरी यात्रा के लिए एक यात्री को प्लेन टिकट के साथ ही घूमने सुबह का नास्ता, दोपहर व रात का खाना, रहने के लिए होटल के एवज में मात्र 1 लाख 7 हजार रुपए देना होगा।”

November होगी थाईलैंड की यात्रा 

आईआरसीटीसी की ओर से थाईलैंड के लिए यात्रा 11 November से शुरू होगी।
थाईलैंड (Thailand) के लिए भी फ्लाइट पटना से उड़ान भरेगी।
थाईलैंड के लिए ये टूर पांच रात व 6 दिनों के लिए होगा।
रहने से लेकर खाने ओर घूमने की सब जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की ही होगी।
इस टूर के लिए एक व्यक्ति को कुल 48351 रुपये देने होंगे। 

डॉक्टर्स व यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड भी के रहेंगे

डीजीएम आजम ने कहा कि पूरी यात्रा के दौरान उक्त राशि में ही यात्रियों को विदेशों में रहने के लिए होटल, घूमने के लिए बस, भोजन की व्यवस्था होगी। यात्रा के दौरान टीम के साथ डॉक्टर्स व यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड भी के रहेंगे। इसके आगे जफर ने कहा  कि पहली बार विदेश यात्रा की शुरुआत बिहार से की जा रही है। इस यात्रा के लिए नो लॉस नो बेनिफिट का फार्मूला अपनाया गया है। इसमें यह ध्यान रखा गया है कि लोग कम से कम राशि में भी देशों की यात्रा कर लें।

और पढ़िए  –

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version