- विज्ञापन -
Home Business IRCTC New Rule : अब टिकट कन्फर्म होने पर ही कटेगा पैसा,...

IRCTC New Rule : अब टिकट कन्फर्म होने पर ही कटेगा पैसा, आया यह नया फीचर, यहां जानें पूरी डिटेल!

IRCTC new rule : Now money will be deducted only when the ticket is confirmed, know complete details of auto pay feature

IRCTC New Rule : अगर आप आईआरसीटीसी के ऐप या वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं तो आपको अधिक सुविधा देने के लिए आईआरसीटीसी ऑटो पे का फीचर लेकर आया है। इस फीचर के जरिए टिकट बुक करने पर आपके पैसे तभी कटेंगे जब आपकी सीट कंफर्म हो जाएगी। अगर सीट कन्फर्म नहीं हुई तो आपका पैसा आपके खाते में ही रहेगा।

- विज्ञापन -

अगर आपके मन में यह सवाल है कि यह कैसे काम करेगा तो इसे आईपीओ में पैसा लगाने जैसा ही समझें। जब आप आईपीओ में निवेश करते हैं तो आपका पैसा तुरंत खाते से नहीं काटा जाता है। हालाँकि, वह राशि निश्चित रूप से अवरुद्ध है।

अब अगर आपको आईपीओ में शेयर आवंटित हुए तो पैसे काट लिए जाएंगे और अगर नहीं आवंटित हुए तो आप उस पैसे का इस्तेमाल किसी और काम में कर सकते हैं। इसमें रिफंड का झंझट खत्म हो जाता है। इसी तरह आईआरसीटीसी का ऑटो पे फीचर भी काम करेगा।

कहां दिखेगा ये फीचर? (IRCTC New Feature)

यह फीचर आपको आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट (IRCTC App or Website) पर पेमेंट गेटवे विकल्प के शीर्ष पर दिखाई देगा। इस फीचर के जरिए जब आप टिकट बुक करते हैं तो आपको तुरंत भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है। इसमें आपका पैसा ब्लॉक जरूर होगा लेकिन कटेगा नहीं। इससे आपको रिफंड के लिए इंतजार करने या आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्या होगा फायदा?

  • अगर किसी यात्री का टिकट वेटिंग में रह गया है तो रिफंड के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
  • अगर आप तत्काल टिकट बुक करते हैं और वह वेटलिस्ट में भी आ जाता है तो आपको केवल तत्काल शुल्क ही देना होगा। बाकी पैसा तुरंत वापस कर दिया जाएगा।
  • अगर चार्ट बनने के बाद भी टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो आपका पैसा तुरंत अनब्लॉक कर दिया जाएगा।
- विज्ञापन -
Exit mobile version