IRCTC Rules: रेल में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। अब रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। अगर आप भी भारतीय रेल से सफर करते हैं और टिकट की बुकिंग ऑनलाइन करते हैं तो आपके लिए यह खबर फायदेमंद होगी। अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए आपको नए नियमों को जानना जरूरी है। दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Catering and Tourism Corporation) की ओर से जानकारी मिली है कि रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग नियमों में कुछ बदलाव किये और नए नियम जारी किये है।
क्या है नए नियम ?
रेलवे की तरफ से जारी किये गए नए नियमों के अनुसार अब जो लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते है अब उनके लिए अच्छी खबर ये है कि वे अब ट्रेन में सफर करने के लिए पहले से ज्यादा टिकट कि बुकिंग हो सकेगी। रेलवे समय समय पर नियमों में बदलाव करता रहता है जिससे कुछ लोगों को रेलवे के बदले नियमों के बारे में पता ही नहीं होता है।
एक अकाउंट से कितने टिकट की बुकिंग
अगर आप कहीं अपने परिवार के साथ घूमने जाते है और रेलवे से सफर करते है तो आपको एक साथ कहीं लोगों के टिकट की बुकिंग करनी होती है। आज हम आपको बताते है एक अकाउंट से आप कितने टिकट की बुकिंग कर सकते हो। रेलवे के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अगर आप अपना आधार आईआरसीटीसी से लिंक करते है तो इसका आपको बहुत फायदा हो सकता है। आप अपने अकाउंट से अधिक से अधिक एक महीने में 12 टिकट की बुकिंग कर सकते है।
कैसे करे आईआरसीटीसी से आधार लिंक ?
आईआरसीटीसी से आधार लिंक करने की हम आपको प्रक्रिया बताते है जिसके लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
1. आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट http://irctc.co.in पर जाये।
2. उसके बाद वेबसाइट पर अपने अकाउंट से लॉगिन करें।
3. फिर वेबसाइट पर दिख रहे होम पेज पर जाकर ‘माई अकाउंट’ ऑप्शन में ‘लिंक योर आधार’ पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी , जैसे नाम, आधार नंबर और वर्चुअल आईडी भरनी होगी। उसके बाद आप
के सामने एक चेक बॉक्स होगा जिसमे जाकर ‘Send OTP’ का ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा और आपको फिर ओटीपी उस चेक बॉक्स में भरना होगा। जिसके बाद आपका
अकाउंट वेरिफाई हो जायेगा
6. केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका आधार IRCTC से लिंक हो जाएगा।
7. आधार IRCTC से लिंक होने के बाद आपको स्क्रीन पर कंफर्मेशन लिंक भी मिल जाएगा।
8. इस प्रक्रिया के बाद आपको IRCTC का अकाउंट लॉगआउट करने के बाद दोबारा लॉग-इन करना होगा।
9. अब अपना आधार और केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर माई अकाउंट ऑप्शन के माध्यम से लिंक योर आधार लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा ,जिसके बाद आप टिकट बुकिंग कर सकते है।
और पढ़िए –
बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें.
फोटो गैलरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें