spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IRCTC Tour Packages: गोवा में खुलकर कीजिए एंजॉय, आईआरसीटीसी दे रहा शानदार टूर पैकेज, जानिए कैसे होगी बुकिंग?

आजकल ज्यादातर लोग अपनी लाइफ में बहुत ही व्यस्त रहते है कोई नौकरी में बिजी रहता है तो कोई अपने बिजनेस में। इन सब के बीच इन सबके बीच लोग थकान मिटाने के लिए अक्सर बाहर घूमने का प्लान बना लेते हैं। अगर आप भी कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) गोवा घूमने का बहुत ही शानदार ऑफर दे रहा है। गोवा एक घूमने के लिए बहुत ही सुन्दर जगह हैं जहाँ आप दोस्तों के साथ और अपने लाइफ पार्टनर के साथ भी जा सकते हैं। अगर आप भी कुछ दिन कामकाज से छुट्टी लेकर रिलेक्स रहना चाहते हैं तो IRCTC के टूर पैकेज के तहत अपनी बुकिंग करा लें। हम आपको बताते हैं क्या हैं पूरा पैकेज की डिटेल्स। 

IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Goan Delight हैं जो 3 रात और 4 दिन के होगा। इस यात्रा के लिए आपको  फ्लाइट सुविधा दी जाएगी ,यानी आप का आना जाना फ्लाइट से ही होगा। इस टूर पैकेज के तहत आईआरसीटीसी आपको नार्थ गोवा, साउथ गोवा का टूर कराएगा। 
कब होगी यात्रा शुरू ?
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत ये यात्रा हैदराबाद से  24 नवंबर 2022 को शुरू होगी। 

आईआरसीटीसी देगा ये सुविधा-
1. गोवा के इस टूर के लिए आपको आने-जाने के लिए फ्लाइट कीसुविधा  मिलेगी।  

2. गोवा में रुकने के लिए  3 स्टार होटल मिलेगा। 

2. पैकेज में आपको 3 ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 3 डिनर (Dinner) मिलेगा। 

3. इसके साथ ही आपको गोवा में घूमने के लिए आईआरसीटीसी एसी वाहनों  की सुविधा देगा। 

4. इस टूर पैकेज के साथ आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) का भी लाभ मिल सकता हैं। ।

कितना होगा खर्च 
1. गोवा के इस टूर पर अगर आप अकेले जाते हैं तो आपको  27,330 रुपये खर्च करने होंगे।

2. अगर  दो लोगों इस टूर पर जाना चाहते हैं तो उनको 21,455 रुपये खर्च प्रति व्यक्ति  देना होगा।

3. वहीं,अगर आप तीन लोगों जाते हैं तो आपको  20,980 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च देने होगा। 

4. अगर कोई बच्चों के साथ इस टूर पर जाता हैं तो उन्हें बच्चों के लिए अलग से शुल्क देने होगा। इसके अलावा अगर आपको बेड के साथ 17,805 और बिना बेड के 17,435 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने गोवा के इस टूर पैकेज के बारे में ट्विटर के द्वारा जानकारी शेयर की हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी ने बताया कि 
अगर आप केरल की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ ले सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
गोवा जाने के लिए आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग करने के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं। आपको बता दें ,गोवा के लिए इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आप आईआरसीटीसी के अलावा पर्यटक  सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों से भी करा सकते हैं। इस टूर पैकेज के बारे  में ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts