- विज्ञापन -
Home Business IRCTC Tour Packages: आईआरसीटीसी कुल्लू-मनाली समेत शिमला घूमने का लाया शानदार टूर पैकेज,...

IRCTC Tour Packages: आईआरसीटीसी कुल्लू-मनाली समेत शिमला घूमने का लाया शानदार टूर पैकेज, जानिए कीमत

- विज्ञापन -

IRCTC Shimla Tour Packages: आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया जिसमें बहुत सारी सुविधाओं के साथ आप आसानी से हिमाचल प्रदेश की सैर कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आईआरसीटीसी आपके लिए 7 रात व 8 दिनों के लिए शिमला, कुल्लू-मनाली की वादियों में आपको घुमाएगा और सबसे बड़ी बात ये है कि इस पूरे पैकेज में फ्लाइट का टिकट को भी शामिल किया गया है। 

टूर पैकेज में कितना पैसे देने होंगे 

हिमाचल के वादियों में जाने से पहले इस टूर पैकेज की कीमत भी जान लीजिए। रिपोर्ट के अनुसार, इस पैकेज की शुरूआत कीमत 52670 रुपये रखी गई है। जिसमें होटल, कैब, खाना—पीना, गाइड व हवाई जहाज की टिकटों का खर्च समेत कई चीजों को शामिल किया गया है। बकौल् रिपोर्ट, इस पैकेज को आईआरसीटीसी ने 3 नवंबर 2022 से शुरू किया है जिसके रजिस्ट्रेशन बहुत जल्दी शुरू हो जाएंगे। त्रिवेंद्रम से चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट के साथ इस टूर की शुरूआत होगी। शाम को शिमला ले जाया जाएगा, जहां पर टूरिस्ट को डिनर और होटल की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। 

5 नवंबर को आपको सीधे कुल्लू-मनाली ले जाया जाएगा

इसके बाद अगली तारीख यानी 4 नवंबर को कु्फ्री की यात्रा को शामिल किया गया है और शाम के समय मॉल रोड समेत कईं लोकल स्थानों पर ले जाया जाएगा। वहीं, 5 नवंबर को आपको सीधे कुल्लू—मनाली ले जाया जाएगा और मनाली में जो भी जगह सबसे ज्यादा फेमस हैं वहां पर आपको भ्रमण कराया जाएगा जिनमें मंदिरों, हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ मंदिर, वन विहार, क्लब हाउस आदि जगहों को शामिल किया गया है। वहीं, 7 नवंबर को अटल टनल, रोहतांग पास और सोलांग वैली ले जाया जाएगा। 10 नवंबर को टूर त्रिवेंद्रम की फ्लाइट के साथ ही समाप्त हो जाएगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version