- विज्ञापन -
Home Business IRCTC Tour Packages: केरल की खूबसूरती देखने का मौका दे रहा आईआरसीटीसी, जानिए कितना होगा...

IRCTC Tour Packages: केरल की खूबसूरती देखने का मौका दे रहा आईआरसीटीसी, जानिए कितना होगा टूर पैकेज

- विज्ञापन -

IRCTC Tour Packages: केरल घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है जहाँ आपको प्रकृति की खूबसूरती का बड़ा ही सुन्दर नजारा देखने को मिलेगा। केरल में प्रकृति का ऐसा अद्भुत दृश्य है एक बार जाकर आप बार बार जाने के लिए सोचेंगे। यहाँ बहुत सुन्दर झील, चाय के बागान, खूबसूरत पहाड़ और समुन्द्र किनारे BEECH का नजारा भी देख सकते है। आपको बता दें Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) देश की कई जगहों पर देश के नागरिकों को टूर पैकेज दे रहा है ,जिसमें एक पैकेज केरल के लिए भी है। IRCTC बहुत ही कम खर्च में आपको केरल का टूर करा रही है जिसमें केरल की कई प्रसिद्ध जगहों की भी सैर कराएगी। मुन्नार, कोच्चि और अलेप्पी केरल की बहुत फेमस जगहों में से है जहाँ टूरिस्ट घूमने जाते है। 

सफर की शुरुआत
IRCTC के केरल के टूर की शुरुआत पश्चिम बंगाल के कोलकाता से होगी। कोलकाता से फ्लाइट उड़ान भर केरल के कोच्चि में लैंड करेगी। कोच्चि से ही केरल घूमने की शुरआत की जाएगी।

कहां घूम सकेंगे?
IRCTC के द्वारा दिए गए इस टूर पैकेज के तहत टूरिस्ट को केरल की फेमस जगहों पर घुमाया जायेगा ,जैसे – तिरुवनन्तपुरम, कोवलम, अल्लेप्पी,  कुमारकोम, कोच्चि, ठेक्काद्य और मुन्नार आदि। माना जाता है कि केरल की सभी जगहें बेस्ट टूरिस्ट प्लेस हैं। वहीं ,केरल के अलेप्पी बैक वॉटर राइड तो कोच्चि बीच के  लिए बहुत फेमस है।  केरल के सभी टूरिस्ट प्लेस की खूबसूरती देखने में बहुत ही अलग और मनमोहक है। 

7-8 दिन का होगा टूर 
IRCTC के द्वारा दिया जाने वाला टूर पैकेज 7-8 दिन के लिए होगा जिसमें केरल की सभी जगहों को घूमने का लक्ष्य है। IRCTC की केरल के लिए ये यात्रा की शुरुआत 19 दिसंबर से होग। 

कितना होगा खर्च?
IRCTC के द्वारा दिए जाने  वाले इस टूर पैकेज के लिए आपको कम से कम 42,520 रुपये देने होंगे। वहीं, अगर आप दो लोग साथ में जायेगे तो प्रति व्यक्ति आपको 46 हजार रुपये देने होंगे। 

कैसे करेंगे सफर?
IRCTC के इस टूर के आप फ्लाइट से सफर करेंगे ,इसके अलावा केरल की जगहों पर घूमने के लिए आपको  कैब और बस की भी सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही IRCTC आपको केरल में ठहरने के लिए होटल भी उपलब्ध करएगी और ब्रेकफास्ट ,लंच और डिनर की सुविधा भी देगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version