- विज्ञापन -
Home Business IRCTC Tour Packages: मेघायल की वादियों का उठाइए लुफ्त, आईआरसीटीसी लाया शानदार टूर पैकेज; जानिए...

IRCTC Tour Packages: मेघायल की वादियों का उठाइए लुफ्त, आईआरसीटीसी लाया शानदार टूर पैकेज; जानिए पूरी डिटेल

- विज्ञापन -

IRCTC Tour Packages 2022: अगर आप भी कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये खबर देख लीजिये क्योंकि IRCTC आपको घूमने के लिए एक बहुत ही शानदार पैकेज दे रहा है। ये पैकेज IRCTC आपको नार्थ-ईस्ट की सबसे खूबसूरत जगह मेघालय के लिए दे रही है। आपको बता दें कि मेघालय में प्राकृतिक ख़ूबसूरती बहुत है। हरे-भरे जंगल, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और उनसे गिरते हुए झरने यहाँ की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। आप भी देखने चाहते हैं यहाँ की ख़ूबसूरती तो IRCTC Meghalaya Tour पैकेज को आप चुन सकते है। 

क्या है पैकेज ?

IRCTC के द्वारा दिए गए पैकेज का नाम Stunning Meghalaya Ex Indore  है और ये पैकेज 6 रात और 7 दिन के लिए है। इस टूर के लिए IRCTC आपको फ्लाइट की भी सुविधा देगी। इस टूर पैकेज में आपको IRCTC आपको गुवाहाटी, शिलॉन्ग, चेरापूंजी, डावकी, मॉविललॉन्ग, काजीरंगा जैसी जगहों पर घूमने का मौका दे रहा है। IRCTC के द्वारा दिए जा रहे  पैकेज की समय अवधि 28 नवंबर 2022 और 24 फरवरी 2023 वैलिड है। 

पैकेज में मिलेगी यह सुविधा
1.
आपको इस टूर पर जाने के लिए आपको फ्लाइट की सुविधा मिलेगी और साथ ही होटल में रुकने की भी सुविधा भी दे रही है। 

2.  IRCTC आपको  ब्रेकफास्ट  और 2 टाइम के डिनर  की सुविधा दे रही है। 

3. मेघालय में घूमने के लिए IRCTC आपको व्हीकल की सुविधा भी देगा और साथ ही आपको इस टूर पैकेज के लिए  ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी।

कितनी होगी पैकेज की कीमत 

1. इस टूर पैकेज को अगर आप अकेले के लिए चुनते है तो आपको उसके लिए 60,400 रुपये देने होंगे। वहीं, अगर आप इस टूर को दो लोगो के लिए चुनते है तो 44,100 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। अगर आप तीन लोगो  के लिए ये पैकेज लेते है तो 41,300 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। इसके अलावा अगर आपके साथ बच्चे भी होंगे तो तो उनका-अलग से पैसा देना होगा। इस टूर पैकेज में अगर आप बेड लेते है तो 37,200 रुपये और बिना बेड के आपको 34,400 रुपए देने होंगे। 

इस पैकेज की बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। इस पैकेज की पूरी जानकारी भी आपको आईआरसीटीसी की ही वेबसाइट पर मिलेगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version