- विज्ञापन -
Home Business IRDAI ने लिया बड़ा फैसला, इंश्योरेंस कंपनियों के कमीशन पर सेगमेंट लिमिट...

IRDAI ने लिया बड़ा फैसला, इंश्योरेंस कंपनियों के कमीशन पर सेगमेंट लिमिट हटाई, जानिए कब से लागू होगा नया नियम!

irdai-removes-segment-limits-on-commission-of-insurance-companies

IRDAI Notification : इंश्योरेंस कंपनियों के लिए इरडा ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के बाद इंश्‍योरेंस रेगुलेटर इरडा (IRDAI) ने इंश्‍योरेंस कंपनियों के खर्चे के मैनेजमेंट पर लिमिट तय क कर दी है। इसके साथ ही कमीशन पर सेगमेंट लिमिट भी हटाई है। बता दें कि यह नया नियम एक अप्रैल, 2024 से लागू होगा। इरडा ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है।

- विज्ञापन -

इरडा के नोटिफिकेशन के मुताबिक, नियामक ने कमीशन पर सेगमेंट लिमिट हटा दी है। नए नियमों के मुताबिक, जनरल इंश्योरेंस कंपनी कुल 30 फीसदी कमीशन दे सकती है। अपने सभी सेग्मेंट मिलाकर और हेल्थ 35 प्रतिशत लिमिट है। पूरी कमीशन की एक लिमिट है।

बता दें कि नोटिफिकेशन में बताया गया है कि पॉलिसी बिक्री पर सिंगल लिमिट लगाई गई है यानी ऑपरेशन और कमीशन का खर्च अलग-अलग नहीं होगा। इनको जोड़ने की बजाय एक साथ इसी लिमिट में रखना होगा। निजी कंपनियां कमीशन और विज्ञापन पर खर्च बढ़ा सकेंगी।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version