Delhi Budget 2024-25: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को बड़ा एलान किया है। केजरीवाल सरकार दिल्ली की 18 साल से ज्यादा आयु की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देगी। सोमवार को वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में बजट 2024-25 पेश करने के दौरान ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ का एलान किया। वित्त मंत्री आतिशी ने 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। जिसमें शिक्षा पर खर्च के लिए 16000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वहीं बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए 80 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
सीएम केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा हुई है। मुझे उम्मीद हैं कि महिला सशक्तिकरण की ओर यह कार्यक्रम दुनिया की बड़ी योजना बनेगी। इस स्कीम के बाद महिलाओं को पैसों के लिए निर्भर नहीं रहना होगा। प्रत्येक महिला जिसकी आयु 18 से ऊपर होगी उसको एक हजार रुपये दिए जाएंगे।
साल 2014-15 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपये थी। जो बिते दस सालों में करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये पार हो गई हैं। वर्ष 2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपये थी। जो 2023-24 में 4.62 लाख रूपए हो गई है।
वित्तमंत्री आतिशी ने कही ‘राम राज्य’ की बात
आतिशी ने कहा कि सभी लोग भगवान राम से प्रेरित हैं। राम राज्य के इस सपने को हम पिछले 9 वर्षों से पूरा करने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। बिते 9 वर्षों में दिल्ली के लोगों को सुख व समृद्धि देने का प्रयास किया है। अभी दिल्ली में ‘राम राज्य’बनाने के लिए बहुत काम किया जाना बाकी है। वहीं बहुत काम हो भी गया है।
इस साल का वर्तमान बजट संशोधन करके 74900 करोड़ किया गया हैं। वहीं उन्होनें केंद्र सरकार पर दिल्ली को उनके हिस्से का पैसा नहीं देने का आरोप लगाया।
चिकित्सा क्षेत्र में होंगे काम
बजट में स्थानीय निकायों के लिए लगभग 8.5 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया हैं। जबकि अस्पताल के लिए 6000 करोड़ रुपये, मोहल्ला क्लीनिक के लिए 2000 करोड़ रुपये एंव दवाईयों के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स का होगा डीमर्जर, 41,84,369 शेयरधारकों को मुफ्त में मिलेंगे नई कंपनी के शेयर