- विज्ञापन -
Home Business Kisan Credit Card Scheme: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही...

Kisan Credit Card Scheme: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही है 3 रुपये लाख, जानिए कैसे ले लाभ

Kisan Credit Card: केंद्र सरकार की ओर से पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Nidhi) समेत कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है, जो किसानों को आर्थिक सहायता देती है। सरकार की ओर से अब किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है। प‍िछले द‍िनों पीएसयू बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक करके व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के सभी लाभार्थियों को क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड (Kisan Credit Card) इश्‍यू करने का आदेश दिया है।

- विज्ञापन -

 

किसानों को म‍िलती है वित्तीय सहायता

देश में सबसे कम ब्‍याज वाली इस स्कीम के द्वारा किसानों को आर्थिक मदद की जाती है। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) लोन की राश‍ि में सब्सिडी की भी सरकार की ओर से घोषणा की गई है, जिसके तहत क‍िसानों को सबसे कम ब्‍याज पर पैसा म‍िलता है। कृषि कार्य में जरूरत पड़ने पर ज्यादातर किसान इससे पैसा ले सकते हैं। किसानों को इस योजना के तहत साहूकारों के चंगुल और ज्‍यादा ब्‍याज से बचाने है।

 

4 फीसदी की दर पर मिलता है पैसा

देश के क‍िसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme) में 7 प्रत‍िशत की ब्‍याज दर से लोन मिलता है। अगर किसी किसान ने लोन की राश‍ि को समय पर चुका दिया है, तो उस किसान को ब्याज दर में 3 प्रत‍िशत की छूट का लाभ मिलता है। इस हिसाब से लोन की राशि पर केवल 4 फीसदी का ही ब्‍याज दिया जाता है। इस योजना के तहत सरकार की कोशिश है कि देश के सभी पीएम क‍िसान लाभार्थ‍ियों को क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड की सुव‍िधा का लाभ मिल सकें।

 

योजना से जुड़े है 3 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसान

3 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों को सरकार की ओर से जुलाई 2022 तक विशेष अभियान के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) स्‍कीम से जोड़ा गया है। वहीं, इस योजना के लाभर्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस योजना के तहत कोई भी 18 से 75 साल की उम्र वाले किसान आवेदन कर सकते हैं। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड में खाद-बीज, एग्रीकल्‍चर मशीन, मछली पालन, पशु पालन समेत कई जरूरी चीजों के ल‍िए लोन दिया जाता है, जिसमें एक किसान को अध‍िकतम 3 लाख रुपये तक लोन दिया जाता है। हालांकि सरकार आने वाले दिनों में इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है।

 

कैसे करें आवेदन

पीएम क‍िसान न‍िध‍ि (PM Kisan Nidhi) योजना से जोड़ क‍िसानों तक इसकी पहुंच को आसान बनाया गया है। किसानों को इस योजना का लाभ देने के लिए बैंकों को पीएम क‍िसान न‍िध‍ि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) का डाटा यूज करने को कहा है और सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भी पीएम किसान की वेबसाइट पर दिया गया है। अगर आप भी क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड (Kisan Credit Card) बनवाना चाहते हैं, तो फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड, खेती से जुड़े दस्तावेज, आवेदक की फोटो, राशन कार्ड की आवश्यकता होगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version