- विज्ञापन -
Home Business Post Office की KVP Scheme मचा रही धमाल, मात्र 115 महीनों में...

Post Office की KVP Scheme मचा रही धमाल, मात्र 115 महीनों में इन्वेस्टमेंट की रकम डबल!

Post Office MIS scheme, post Office Monthly Income Scheme, post Office KVP Scheme, kisan Vikas Patra Yojana,

Post Office KVP Scheme : किसानों के लिए सरकार तरह-तरह की स्कीम चला रही है, कम ब्याज दर पर लोन मुहैया करा रही है ताकि उनको किसी तरह की कोई परेशानी न हो। ऐसी ही एक स्कीम का नाम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra- KVP) है। ये स्कीम पोस्ट ऑफिस की ओर से चलाई जा रही है। अगर आप भी लंबी अवधि के निवेश पर अच्छा ब्याज चाहते हैं तो ये स्कीम आपके लिए बेस्ट है। इसकी खास बात ये है कि इसके तहत निवेश करने पर 115 महीने में आपके पैसे दोगुने हो जाएंगे।

- विज्ञापन -

वर्तमान समय में हर कोई ज्यादा पैसे कमाना चाहता है, लेकिन लोग रिस्क नहीं लेना चाहते। ऐसे में अगर आप किसी ऐसी स्कीम की तलाश में हैं जिसमें लंबी अवधि के निवेश पर आपको अच्छा ब्याज मिल सके तो आपको पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

इस योजना के तहत 115 महीने में आपकी इन्वेस्टमेंट डबल हो जाएगी। अगर आप भी अपना पैसा दोगुना करना चाहते हैं तो आप केवीपी यानी किसान विकास पत्र में निवेश कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट और डबल कमाई के लिए किसान विकास पत्र आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

केवीपी में निवेश के फायदे? (Post Office KVP Scheme)

  • किसान विकास पत्र योजना शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होती है।
  • पोस्ट ऑफिस स्कीम पर सरकारी गारंटी होती है, इसलिए आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि आपको रिटर्न मिलेगा या नहीं।
  • केवीपी खाता किसी भी डाकघर में खोला जा सकता है।
  • केवीपी खाता 115 महीने में मेच्योर हो जाता है, लेकिन खाते से पैसे निकालने तक आपको ब्याज मिलता रहेगा।
  • KVP के जरिए सुरक्षित लोन ले सकते हैं।

115 महीने में निवेश की रकम डबल

केवीपी अकाउंट पर सालाना 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। इसमें निवेश करने पर 115 महीने में रकम दोगुनी हो जाएगी। इसका मतलब है कि अगर आप केवीपी खाते में 10 लाख रुपए जमा करते हैं तो 115 महीने बाद ये रकम 20 लाख रुपए हो जाएगी।

न्यूनतम ₹1000 से निवेश शुरू

बता दें कि किसान विकास पत्र योजना में न्यूनतम 1000 रुपए और 100 रुपए के गुणक में निवेश किया जा सकता है। इसकी एक खास बात यह है कि आप केवीपी में जितना चाहे उतना पैसा निवेश कर सकते हैं और खाता खोलने की कोई सीमा नहीं है। आप अपना KYP अकाउंट भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

KVP खाता खोलने के लिए पात्रता?

किसान विकास पत्र योजना (KVP) के तहत कोई भी व्यक्ति सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकता है। इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे भी अपने नाम से केवीपी खाता खुलवा सकते हैं। माता-पिता किसी नाबालिग या मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की ओर से भी खाता खोल सकते हैं।

दस्तावेज (Documents for KVP Scheme)

  • आधार कार्ड,
  • आयु प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • केवीपी आवेदन पत्र आदि
- विज्ञापन -
Exit mobile version