- विज्ञापन -
Home Business GOLD PRICE TODAY: सोना-चांदी के दामों में गिरावट या तेजी, जानें आज...

GOLD PRICE TODAY: सोना-चांदी के दामों में गिरावट या तेजी, जानें आज क्या है आपके शहर में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

Gold Silver Price Today

Gold Price Today: भारत ही नहीं दुनियाभर में सोने और चांदी की मांग हमेशा बनी रहती है। जैसा कि हम जानते हैं कि भारत में सोने की एक अलग अहमियत है। शादी हो या कोई अन्य तीज त्योहार भारत में हमेशा सोने की डिमांड जबरदस्त तौर पर बनी रहती है। गुरूवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला और चांदी के भाव में भी कोई ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला।

- विज्ञापन -

बता दें कि गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 63,270 रूपए रही। वहीं प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 58,815 रूपए है। दूसरी ओर 1 किग्रा चांदी की कीमत 76,500 रूपए है।

शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत

चेन्नई में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 63,820 रूपए, मुंबई में 63,270 रूपए, कोलकाता में 63,270 रूपए, बैंगलुरू में 63,270 रूपए, वडोदरा में 63,320 रूपए, अहमदाबाद में 63,320 रूपए, पुणे में 63,270 रूपए औऱ केरला में 36,270 रूपए, राजधानी दिल्ली में 63,420 है।

22 कैरेट सोने के सर्राफा बाजार में भाव

चेन्नई में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 58,500 रूपए, मुंबई में 58,000 रूपए, कोलकाता में 58,000 रूपए, बैंगलुरू में 58,000 रूपए, वडोदरा में 58,050 रूपए, अहमदाबाद में 58,050 रूपए, पुणे में 58,000 रूपए और केरला में 58,000 रूपए, राजधानी दिल्ली में 58,050 है।

चांदी की कीमतों में नहीं आया कुछ ज्यादा बदलाव

गुरूवार  के दिन सर्राफा बजार में चांदी की कीमतों में कोई बढ़त देखने को मिली। दिल्ली में एक किग्रा चांदी का भाव 76,500 रूपए और केरल 78,000 रुपए है। बैंगलुरू में 74,000 रुपए, कोलकाता औऱ पुणे में 76,500 रुपए है।

साथ ही अहमदाबाद में भी एक किग्रा चांदी की कीमत 76,500 रुपए, जयपुर में 76,500 रुपए, लखनऊ में 76,500 रुपए, पटना में 76,500 रुपए, चंडीगढ़ में 76,500 रुपए, गुरुग्राम में 76,500 रुपए, अमरावती में 78,000 रुपए और अयोध्या में 76,500 रुपए है।

ये भी पढ़ें- किसानों को जल्द ही मिलेगा 16वीं किस्त का पैसा, योजना का लाभ पाने के लिए तुरंत करवाए यह काम

- विज्ञापन -
Exit mobile version