- विज्ञापन -
Home Business LIC insurance policy: हर महीने LIC पॉलिसी के तहत मिलेंगे 12 हजार...

LIC insurance policy: हर महीने LIC पॉलिसी के तहत मिलेंगे 12 हजार रुपये, ऐसे करें इन्वेस्ट की शुरुआत !

- विज्ञापन -

Life Insurance Corporation: आज के समय हर कोई अपना-अपने बच्चों का भविष्य सिक्योर करना चाहता है। ऐसे में बचत करने का सबसे बढ़िया तरीका है LIC की बीमा पॉलिसी। इसमें हर महीने छोटी सी बचत करके इन्वेस्ट किया जाता और भविष्य के लिए मोटी रकम एकत्र हो जाती है साथ ही आने बच्चों के फ्यूचर की चिंता भी कुछ कम हो जाती है। अगर आप भी इंश्योरेंस पॉलिसी लेने का प्लान कर रहे है तो हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे कि सारी जिंदगी हर महीने 12 हजार रुपये मिलेंगे। LIC Saral Pension Yojna के तहत आपको हर माह 1 हजार रुपये पेंशन के मिलेंगे। 

We are all very proud of what our fathers do. This subject is often discussed amongst kids at school. Watch how these four friends in school are talking about their father’s professions which suddenly it changes into an eye-opener for them.#LifeInsurance #LifeInsuranceAgent pic.twitter.com/IgyWyRDXBt

— LIC India Forever (@LICIndiaForever) July 29, 2022

प्रीमियम देकर हर महीने 12 हजार रुपये मिलेंगे

देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बारे में तो हर कोई जानता है, समय समय पर एल आई सी अपनी नयी पॉलिसी से अपने ग्राहकों को जोड़े हुए है। अगर आप भी चाहते है कि आपको भी बिना सरकारी नौकरी के बुढ़ापे में भी पेंशन मिले तो LIC की सरल पेंशन योजना के बारे में जरुर जाने। ये एक नॉन-लिंक्ड, एकल प्रीमियम , व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है और इसे पति-पत्नी मिलकर ले सकते है। एलआईसी की यें पॉलिसी 1 जुलाई  2021 को सरल पेंशन योजना के रूप में शुरू की गयी है जिसमें एक बार में प्रीमियम देकर हर महीने 12 हजार रुपये मिलेंगें। इस योजना के अन्तर्गत आप पॉलिसी शुरु होने के छह महीने बाद किसी समय लोन ले सकते हो और ये पॉलिसी ऑनलाइन या ऑफ-लाइन भी खरीदी जा सकती है। 

Environment is a gift from God, taking care of it is a return gift.” #worldnatureconservationday #LIC pic.twitter.com/EBv4vhtna2

— LIC India Forever (@LICIndiaForever) July 28, 2022

नॉमिनी को सम अश्‍योर्ड की 100 फीसदी 

एलआईसी की ये योजना 40 वर्ष से 80 वर्ष तक की आयु वाले लाभान्वित करेंगी। आपको इसमें हर  महीने में एक हजार रुपये जमा करने होंगे। वहीं, अगर आप तिमाही में जमा करना चाहते है तो 3000 रुपये जमा होंगे। LIC की इस स्कीम के तहत बीमा धारक के पास एकमुश्त राशि के भुगतान पर दो उपलब्ध विकल्पों में से एन्युटी चुनने का विकल्प है, पहले विकल्प के तहत पॉलिसी होल्डर को जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी और अगर उसकी मौत हो जाती है तो 100 फीसदी सम अश्योर्ड नॉमिनी को दे दी जाएगी। दूसरा विकल्प पॉलिसी होल्डर को जीवन भर पेंशन मिलेगी। उसकी मौत के बाद पति और पत्नी को जीवन भर पेंशन मिलेगी। लास्ट सर्वाइवर की मौत के बाद 100 फीसदी सम अश्योर्ड नॉमिनी को वापस दे दिया जाएगा। एलआईसी की सरल पेंशन योजना के तहत कम से कम एन्युटी 12 हजार रुपये प्रति वर्ष है अगर आप चाहे तो ये 12 हजार एक साथ जमा कर दें या हर महीने एक हजार जमा कर दें। न्यूनतम खरीद और कौन सा विकल्प लेना है ये सब पॉलिसी लेने वाले की आयु पर निर्भर है।

Also Read: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स की अगस्त में चमकेगी किस्मत, केंद्र सरकार ने की सैलरी में बढ़ोतरी
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version