- विज्ञापन -
Home Business LPG Gas cylinder: रक्षाबंधन से पहले सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, मात्र 587 में घर...

LPG Gas cylinder: रक्षाबंधन से पहले सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, मात्र 587 में घर ले आइए गैस सिलेंडर!

- विज्ञापन -

LPG Gas cylinder: लगातार बढ़ती महंगाई लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है, जिससे आम जनता बहुत परेशान हो रही है लेकिन अब आपके लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आर ही है।रोजाना उपयोग की जाने वाली एलपीजी गैस अब सस्ती कीमत पर मिल रही है। आपको बता दे की पिछले कुछ दिनों से गैस सिलेंडर दाम आसमान छू रहे थे। ऐसे में सिलेंडर के बढ़ते दामों से राहत मिल सकती है क्योंकि जो सिलेंडर 1000 से ऊपर मिल रहा था वो अब 587 रुपये में मिल रहा है।   

अगले माह से लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी सब्सिडी

दरअसल, सरकार ने गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी कोरोना महामारी के दौरान हटा थी, जिस कारण सिलेंडर महंगा हो गया था। अब फिर सरकार ने गैस सिलेंडर पर सब्सिडी शुरू करने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये सब्सिडी अगले माह से लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। इस सब्सिडी का लाभ देश के करोड़ों लोगों को होने वाला है और इस सब्सिडी के तहत 303 रूपये मिलेंगे। 

Also Read: राशन कार्ड की नई सूची में चेक करें नाम, फिर शुरू हुआ मुफ्त राशन

Also Read: Old Note : 20 का यह नोट पास हो जाए तो खुश हो जाइए, घर बैठे लाखों रुपये में बेच दीजिए, जानिए कैसे बेचा जाता है

Also Read: Old Coin Scheme: घर बैठे कमाएं 3 लाख रुपए, इस 25 पैसे के सिक्के को यहां ऐसे बेचें, जल्दी करें

Also Read: Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव जारी, क्या फिर बढ़ेंगे ईंधन के दाम?

वर्तमान में देश के कई राज्यों में सब्सिडी का लाभ लोगों को मिल रहा है। इन राज्यों में झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के कई राज्यों है जहां रसोई गैस पर सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। वहीं ,अब देश के अन्य राज्यों में भी सब्सिडी व्यवस्था शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, अभी इस पर वित्त मंत्रालय की मंजूरी नहीं मिली है। अगर सरकार सब्सिडी को मंजूरी देती है, तो गैस सिलेंडर पर  303 रूपये के सब्सिडी मिलेगी। इसके बाद 900 रूपये के गैस सिलेंडर पर आपके खाते में सब्सिडी के तौर पर 303 रूपये आ जाएंगे और एक गैस की कीमत 587 रूपये ही लगेगी।

पूरे देश में कंपोजिट सिलेंडर को मंजूरी

इसके अलावा आपके पास कंपोजिट गैस सिलेंडर को अपनाने का एक बेहतर विकल्प है। आपको बता दें कि सरकार ने अब पूरे देश में  कंपोजिट सिलेंडर को मंजूरी दे दी है। कंपोजिट सिलेंडर सामान्य गैस सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का होता है। यह बिल्कुल पारदर्शी है। इसमें बाहर से ही पता लगाया जा सकता है कि गैस की कितनी  खपत हुई और कितनी बची हुई है। कंपोजिट गैस सिलेंडर हल्का और मजबूत सिलेंडर होता है । यह 10 और 5 किलोग्राम में उपलब्ध है। इस गैस को आप 634 रूपये में खरीद सकते हैं।

 

Also Read: गरीबों के लिए सरकार ने किया है ये ऐलान, अब करोड़ों लोगों को तुरंत मिलेगा फायदा!

Also Read: घर बैठे होंगे पूरे होंगे सपने, जानिए कैसे कमा सकते हैं 4 लाख रुपए

Also Read: राशन कार्ड की नई लिस्ट आ गई है, अगस्त माह में मिलेगा राशन कार्ड

- विज्ञापन -
Exit mobile version