Mahila Samman Savings Certificate : देश की महिलाओं के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने खास योजना शुरू की है। एक फरवरी 2023 को महिलाओं के लिए बचत और निवेश को बढ़ावा देने के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरूआत की गई। योजना के तहत 7.5 फीसदी की निश्चित ब्याज दर पर दो साल की अवधि के लिए जमा पर ब्याज दिया जाता है।
बता दें कि महिलाओं के लिए शुरू की गई इस योजना (Mahila Samman Savings Certificate Scheme) की अवधि फरवरी 2023 से मार्च 2025 तक है। यानी महिलाएं दो साल तक इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। यह महिलाओं के लिए एक लघु बचत योजना है।
कैसे करें निवेश?
इस योजना में दो तरीके से निवेश शुरू किया जा सकता है। आप अपने नजदीकी डाकघर या बैंक के जरिए इस योजना के तहत सर्टिफिकेट पा सकते हैं।
For commemorating #AzadiKaAmritMahotsav, a one time new small savings scheme 'Mahila Samman Bachat Patra' will be made available up till March 2025
This will offer deposit facility up to ₹2 Lakhs at a fixed interest rate of 7.5% with partial withdrawal option #AmritKaalBudget pic.twitter.com/jxyqgBEXjv
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2023
यह भी पढ़ें : फरवरी में लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, NPS, FASTAG से लेकर बैंकों में भी बदले नियम, जानें पूरी डिटेल
कौन कर सकता है निवेश?
- कोई भी भारतीय महिला इसका लाभ ले सकती है
- योजना के लिए कोई उम्र सीमा नहीं
- महिलाओं को खाता खोलने और निवेश की सुविधा
- नाबालिक लड़कियां भी योजना का पात्र हैं
- 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं
योजना से जुड़ी जरूरी बातें
- जमा की जाने वाली कुल राशि की लिमिट 2 लाख रुपये
- योजना में न्यूनतम 1,000 रुपये का निवेश
- 18 वर्ष की आयु के बाद अभिभावकों द्वारा खोला गया योजना के खाते पर लड़की का स्वामित्व और प्रबंधन
- योजना में खाता खुलवाने के बाद 40 प्रतिशत राशि की निकासी
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए फॉर्म को सबमिट करने के साथ आवेदक को अपनी पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज जमा करवाना जरूरी है। आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइवर का लाइसेंस और पैन कार्ड सहित केवाईसी दस्तावेज़, नए खाताधारकों के लिए केवाईसी फॉर्म, जमा राशि या चेक के साथ पे-इन-स्लिप ये दस्वावेज आवेदक के केवाईसी के रूप में जमा होते हैं।